ओवैसी ने संसद भवन में लगाया अल्लाह हू अकबर.. जय फिलिस्तीन का नारा… वीडियो हुआ वायरल
Asaduddin Owaisi: अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन भी नए सांसदों के शपथ लेने का सिलसिला जारी रहा. सांसदों ने अलग-अलग भाषाओं और अपने अपने अंदाज में शपथ ली है. इसी दौरान एमआईएम ( AIMIM ) के मुखिया और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ लेने के बाद ऐसा नारा लगाया कि वे चर्चा में आ गए. हुआ यह कि ओवैसी को लोकसभा के सदस्य के रूप में अन्य सांसदों की तरह ही शपथ लेने के लिए बुलाया. उन्होंने बिस्मिल्लाह पढ़कर शपथ ली और शपथ लेने के बाद जय भीम, जय तेलंगाना और बाद में जय फिलिस्तीन का नारा लगा दिया.