Asha Bhosle की बायोग्राफी ‘स्वरस्वामिनी आशा’ हुई लॉन्च, सामने आया video
Asha Bhosle: आशा भोसले की बायोग्राफी 'स्वरस्वामिनी आशा' लॉन्च की गई है. इस दौरान कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई और लोग शामिल हुए. इस मौके पर गायक सोनू निगम ने आशा भोसले की पैर धोए. वहीं मोहन भागवत ने कहा कि मंगेशकर परिवार की गायकी भक्ति के साथ-साथ देशभक्ति का भी संदेश देती है.