तू किसी रेल सी गुजरती है... देखें चिनाब नदी के ऊपर का वो लम्हा जिसे देख पूरा देश झूमेगा; Video
Chenab Rail Bridge : Chenab Rail Bridge : तू किसी रेल-सी गुजरती है, मैं किसी पुल-सा थरथराता हूं... इंजीनियरिंग चमत्कार का सबसे बड़ा उदाहरण तो भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य में देखने को मिला है, जहां दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज बनाया गया है. जम्मू कश्मीर को अब नई पहचान मिली है, उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना के तहत ट्रेन के जरिए कश्मीर जाने वालों का सपना पूरा होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. यह सपना धीरे-धीरे वास्तविकता के और करीब आता जा रहा है. गुरुवार ( 13 जून ) को संगलदान से रियासी के लिए दस डिब्बों वाली रेलगाड़ी का ट्रायल किया गया, जो कि पूरी तरह से सफल रहा है. इस पुल का निर्माण 1486 करोड़ की लागत से किया गया है.