वॉशिंगटन: अल-कायदा प्रमुख अयमन अल-जवाहिरी ने एक वीडियो संदेश में घोषणा की कि वैश्विक इस्लामी आतंकवादी संगठन ने भारतीय उपमहाद्वीप में लड़ाई के लिए एक नयी शाखा शुरू की है । एसआईटीई आतंकवादी निगरानी समूह के जिहादी फोरम में पाए गए इस वीडियो में जवाहिरी ने कहा कि नया बल ‘कृत्रिम सीमाओं को खत्म कर देगा’ जिसने इलाके में मुस्लिम आबादी को बांट रखा है ।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अल-कायदा पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सक्रिय है जहां समझा जाता है कि इसका नेतृत्व छिपा हुआ है लेकिन जवाहिरी ने कहा, ‘कायदात अल-जिहाद’ लड़ाई को भारत, म्यामां और बांग्लादेश तक ले जाएगा । उसने कहा, ‘इस निकाय का गठन आज नहीं हुआ बल्कि यह दो साल के प्रयास का यह नतीजा है कि भारतीय उपमहाद्वीप में मुजाहिद्दीनों को एक संगठन के अंदर लाया जाए ।’