ओबामा ने इराक जाने के लिए 350 अतिरिक्त सैन्य कर्मियों को मंजूरी दी
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इराक के लिए 350 अतिरिक्त सैनिक भेजने को मंजूरी प्रदान कर दी है। व्हाइट हाउस ने बताया कि ऐसा बगदाद में इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवंट (आईएसआईएल) के आतंकवादियों से अमेरिकी राजनयिक सुविधाओं और कर्मियों को बचाने के लिए किया गया है।
वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इराक के लिए 350 अतिरिक्त सैनिक भेजने को मंजूरी प्रदान कर दी है। व्हाइट हाउस ने बताया कि ऐसा बगदाद में इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवंट (आईएसआईएल) के आतंकवादियों से अमेरिकी राजनयिक सुविधाओं और कर्मियों को बचाने के लिए किया गया है।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्निस्ट ने बताया कि इन अतिरिक्ति बलों की लड़ाई में भूमिका नहीं होगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ने स्पष्ट कर दिया है कि विश्व भर में अमेरिकी कर्मियों और सुविधाओं को आवश्यक सुरक्षा मुहैया कराने के लिए जो कुछ भी जरूरत होगी, उसे पूरा करने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि नयी व्यवस्था के तहत पूर्व में कुछ सैन्य कर्मियों को इराक से वापस बुलाने की अनुमति दी गयी थी। लेकिन उसी समय और मजबूती प्रदान करते हुये बगदाद में हमारे कर्मियों और सुविधाओं के लिए स्थायी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।