Business Idea: बेकरी बिजनेस से होगी अंधाधुंध कमाई, सेटअप के ल‍िए क‍िन-क‍िन चीजों की पड़ेगी जरूरत

Bakery Business Setup: अगर आप भी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ऐसा ब‍िजनेस प्‍लान कीज‍िए, ज‍िसकी डिमांड सालों तक बनी रहे. आज हम आपको ऐसे ही बिजनेस के बारे में बता रहे हैं, ज‍िससे आप अच्‍छी इनकम कर सकते हैं. जी हां, यह ब‍िजनेस है बेकरी (Bakery Business) से जुड़ा हुआ.

1/5

बेकरी बिजनेस में यद‍ि आपकी मैन्‍युफैक्‍चर‍िंग खुद की है तो आप आटे और मैदा से स्वादिष्ट प्रोडक्‍ट तैयार कर सकते हैं. Cake, Pastry, Bread,Toast, Cupcakes, Muffin और Biscuit ये सभी चीजें, आप बनाकर बाजार में बेच सकते हैं.

2/5

बिजनेस शुरू करने के ल‍िए सही जगह का चुनाव करना जरूरी है. आपका जगह का चुनाव सही हो गया तो ब‍िजनेस बेहतर चलेगा. आप इस काम को किसी बाजार या भीड़-भाड़ वाली जगह शुरू कर सकते हैं. इस काम के ल‍िए आपको 1000 से 2000 वर्ग फीट जगह की जरूरत पड़ सकती है.

3/5

बेकरी बिजनेस के लिए चार मशीनों की खासतौर से जरूरत पड़ती है. 1. मिक्सर मशीन (Bakery Mixer Machine) 2. ड्रोप‍िंग मशीन (Bakery Dropping Machine)  3. बेकरी ओवन (Bakery Oven) 4. पैकिंग के ल‍िए पैकेजिंग मशीन (Bakery Packing Machine)

4/5

बेकरी शॉप बिजनेस के लिये जरूरी समान 1. गेहूं का आटा 2. नामक 3. रिफाइंड 4. लैक्टिक एसिड 5. कैल्शियम, बटर घी, शहद 6. दूध और दूध का पाउडर 7. विटामिन्स, पानी, स्टार्च, शकरकंद का आटा

 

5/5

आप अपनी बेकरी को ऐसी जगह खोलें, जहां लोगों की भीड़ अधिक हो. आप चाहे तो छोटे दुकानदारों से संपर्क करके उन्‍हें भी अपना प्रोडक्‍ट होलसेल रेट पर बेच सकते हैं. आप ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को अपने बिजनेस के बारे में बता सकते हैं.

डिस्क्लेमर- यहां पर सिर्फ बिजनेस शुरू करने के आइडिया के बारे में जानकारी दी जाती है. आप कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें. इसके साथ ही प्रॉफिट के आंकड़े आपके बिजनेस की सेल पर निर्भर करेंगे.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link