Mutual Fund: ये हैं टॉप 10 म्यूचुअल फंड, 2023 में दे सकते हैं फायदा

Top Mutual Fund: निवेश करने के कई सारे माध्यम उपलब्ध है. वहीं इनमें Mutual Fund को भी निवेश का एक अच्छा माध्यम माना जाता है. Mutual Fund में किसी मिनिमम अमाउंट से भी निवेश की शुरुआत की जा सकती है. वहीं क्या आप निवेश करने के लिए टॉप 10 Mutual Fund की तलाश कर रहे हैं?

हिमांशु कोठारी Mon, 13 Feb 2023-3:23 pm,
1/5

निवेश करने के कई सारे माध्यम उपलब्ध है. वहीं इनमें Mutual Fund को भी निवेश का एक अच्छा माध्यम माना जाता है. Mutual Fund में किसी मिनिमम अमाउंट से भी निवेश की शुरुआत की जा सकती है. वहीं क्या आप निवेश करने के लिए टॉप 10 Mutual Fund की तलाश कर रहे हैं? तो परेशान मत होइए. कई नए म्यूचुअल फंड निवेशक अपनी निवेश यात्रा शुरू करते समय इस सवाल का सामना करते हैं. वहीं इस साल भी कई निवेशक Mutual Fund में निवेश की योजना बना रहे हैं और निवेश के लिए बढ़िया फंड की तलाश कर रहे हैं.

2/5

वहीं Best Mutual Fund खोजने के कई पैरामीटर है. बढ़िया म्यूचुअल फंड को शॉर्टलिस्ट करने के लिए अलग-अलग तरीके हो सकते हैं. इसमें उनका प्रदर्शन, रिस्क, टाइम, रिटर्न आदि देखे जाते हैं. इसके बाद ही उनमें निवेश किया जाता है.

3/5

कुछ लोग कई बार सिर्फ बड़े नाम देखकर ही उनमें निवेश कर देते हैं. हालांकि ऐसा करना सही नहीं है. Best Mutual Fund के लिए लोगों को फंड्स को कई पैरामीटर पर चेक करना चाहिए और अपनी सहूलियत के हिसाब से उनमें निवेश करना शुरू करना चाहिए.

4/5

वहीं 2023 के लिए हम आपको 10 Mutual Fund के बारे में बताने वाले हैं, जो कि कुछ इस प्रकार से है- एक्सिस ब्लूचिप फंड, मिराए एसेट लार्ज कैप फंड, पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड, यूटीआई फ्लेक्सी कैप फंड, एक्सिस मिडकैप फंड, कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड, एक्सिस स्मॉल कैप फंड, एसबीआई स्मॉल कैप फंड, एसबीआई इक्विटी हाइब्रिड फंड, मिराए एसेट हाइब्रिड इक्विटी फंड.

5/5

हालांकि किसी भी Mutual Fund में पैसा निवेश करते वक्त उसकी खासियतों पर जितना गौर किया जाता है, उतना ही गौर उसकी नेगिटिव चीजों पर भी करना चाहिए और ध्यान रखना चाहिए कि क्या आपकी जरूरतों के हिसाब से ये Mutual Fund सही है नहीं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link