Share Market Tips: इंट्रा डे के लिए इन 6 शेयर में करें निवेश, एक्सपर्ट एडवाइज से आपको होगा फायदा!
Stock To Buy: घरेलू शेयर बाजार में पिछले दो दिन से लगातार तेजी देखी जा रही है. अमेरिकी स्टॉक मार्केट में भारी गिरावट देखी गई. डाओ जोंस 613 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. नैस्डैक में 1.24 प्रतिशत और S&P 500 में 1.56 प्रतिशत की गिरावट रही. इसके अलावा मंदी के खतरे के कारण यूरोपियन बाजार पर भी दबाव देखा गया.
गणेश डोंगरे ने मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज (MFSL) को 830 रुपये पर खरीदकर 865 का टारगेट और 810 रुपये का स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी है. इसी तरह आयशर मोटर्स को 3170 रुपये पर खरीदकर 3330 रुपये का टारगेट और 3070 रुपये का स्टॉप लॉस रख सकते हैं.
अनुज गुप्ता ने विप्रो और अशोक लेलैंड कंपनी के शेयर में गुरुवार को ट्रेडिंग करने की सलाह दी है. विप्रो को आप मार्केट प्राइस पर खरीदकर 440 रुपये का टारगेट और 388 का स्टॉप लॉस रख सकते हैं. इसके अलावा अशोक लेलैंड के लिए 158 का टारगेट और 142 का स्टॉप लॉस रखा जा सकता है.
सुमित बागड़िया ने गुरुवार के लिए पिडीलाइट इंडस्ट्रीज में निवेश की सलाह दी है. इस शेयर को आप मार्केट प्राइव पर खरीदकर 2550 से 2600 रुपये का टारगेट और 2410 रुपये का स्टॉप लॉस रख सकते हैं. इसके अलावा रामको सीमेंट को भी मार्केट प्राइस पर खरीदकर 730 से 740 रुपये का टारगेट और 700 रुपये का स्टॉप लॉस रखा जा सकता है.
ग्लोबल मार्केट में गिरावट का असर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिल सकता है. बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 390.02 अंक चढ़कर 61,045.74 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 112.05 अंक की तेजी के साथ 18,165.35 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में सबसे ज्यादा टाटा स्टील में 2.72 प्रतिशत की मजबूत देखी गई.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)