Share Market Tips: इन 7 शेयर के ल‍िए एक्‍सपर्ट ने दी बॉय रेट‍िंग, इंट्रा डे में न‍िवेश करने पर होगा फायदा!

Share Market Tips: घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को आईटी, मेटल और बिजली कंपन‍ियों से जुड़ी स्‍टॉक्‍स में भारी बिकवाली रही. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की पूंजी निकासी जारी रहने और नीतिगत दर में वृद्धि की आशंका के बीच बीएसई सेंसेक्स 335 अंक टूटकर 60,506.90 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयर पर आधारित सूचकांक निफ्टी 89.45 अंक की गिरावट के साथ 17,764.60 अंक पर बंद हुआ.

1/5

दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं. SGX Nifty हरे निशान में खुला. इससे पहले यूरोप और अमेरिका के बाजार लाल निशान में बंद हुए. डॉलर इंडेक्स में लौटी रिकवरी से कमोडिटी मार्केट में दबाव है. भारतीय बाजार में आज न‍िवेशकों की नजर Q3 के नतीजों और RBI MPC मीटिंग के फैसलों पर होगी. आइए जानते हैं आज के ल‍िए एक्‍सपर्ट की राय...

2/5

एंजेल वन ल‍िम‍िटेड के टेक्‍न‍िकल एनाल‍िस्‍ट राजेश भोसले ने एश‍ियन पेंट और HDFC AMC को बॉय रेट‍िंग दी है. एश‍ियन पेंट के ल‍िए 2,698 का स्‍टॉप लॉस और 2,860 रुपये का टारगेट रख सकते हैं. इसी तरह HDFC AMC के ल‍िए 1,859 रुपये का स्‍टॉप लॉस और 2010 रुपये का टारगेट रख सकते हैं.

3/5

सुम‍ित बागड़‍िया ने बजाज फाइनेंस और पावर ग्र‍िड को खरीदने की सलाह दी है. उनके अनुसार Bajaj Finance के ल‍िए 5900 रुपये का स्‍टॉप लॉस और 6,300-6,500 रुपये का टारगेट सेट कर सकते हैं. इसी तरह पावर ग्र‍िड के ल‍िए 212 रुपये का स्‍टॉप लॉस और 223-226 रुपये का टारगेट रख सकते हैं.

4/5

गणेश डोंगेरे ने एचडीएफसी ल‍िमिटेड को 2,685 रुपये पर खरीदकर 2,645 का स्‍टॉप लॉस और 2,775 का टारगेट रखा है. इसी तरह Trent को 1,230 रुपये पर खरीदकर 1,200 का स्‍टॉप लॉस और 1,280 रुपये का टारगेट रख सकते हैं.

5/5

वैशाली पारेख ने MCDOWELL को 780 रुपये पर खरीदक 767 का स्‍टॉप लॉस और 807 का टारगेट रखने की सलाह दी है. GNFC को 531 पर खरीदकर 524 का स्‍टॉप लॉस और 545 का टागरेट रखा जा सकता है. इसी तरह GAIL के शेयर को 94.80 रुपये पर खरीदकर 93.50 का स्‍टॉप लॉस ओर 98 रुपये का टारगेट रखा जा सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link