Share Market Tips: इंट्रा डे के लिए आज इन 6 शेयर में करें निवेश, एक्सपर्ट ने दी बॉय रेटिंग
Stocks To Buy: शेयर बाजार में लगातार दो दिन तक तेजी दर्ज किये जाने के बाद बुधवार को गिरावट का रुख देखा गया. बुधवार सुबह कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 116 अंक गिरकर 60,811.52 अंक पर खुला. निफ्टी भी 18084 अंक के स्तर पर खुला.
इससे पहले मंगलवार के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 361.01 अंक की तेजी के साथ 60,927.43 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 117.70 अंक बढ़कर 18,132.30 अंक पर बंद हुआ था. आइए जानते हैं बुधवार के कारोबार के लिए एक्सपर्ट की राय...
आनंद राठी में सीनियर मैनेजर टेक्निकल रिसर्च गणेश डोंगरे ने एचडीएफसी बैंक और Affle के शेयर को बॉय रेटिंग दी है. उन्होंने HDFC बैंक को 1,632 रुपये पर खरीदने की सलाह दी है. इस पर 1,590 रुपये का स्टॉप लॉस और 1720 रुपये का टारगेट रख सकते हैं. Affle का शेयर आप 1,050 रुपये पर बॉय कर 1,015 का स्टॉप लॉस और 1,110 का टारगेट प्राइस रख सकते हैं.
आईआईएफएल सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता ने एसबीआई और फेडरल बैंक को खरीदने की सलाह दी है. एसबीआई के शेयर का 580 रुपये का स्टॉप लॉस और 635 रुपये का टारगेट रख सकते हैं. इसी तरह फेडरल बैंक के लिए 127 रुपये का स्टॉप लॉस और 142 का टारगेट सेट किया जा सकता है.
च्वाइस ब्रोकिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बागड़िया ने बाटा और एशियन पेंट के शेयर को खरीदने की सलाह दी है. उनके अनुसार बाटज्ञ पर 1610 रुपये का स्टॉप लॉस ओर 1670 से 1680 रुपये का टारगेट रखा जा सकता है. एशियन पेंट पर 3050 रुपये का स्टॉप लॉस और 3,160-3,200 रुपये का टारगेट सेट किया जा सकता है.