Sukanya Samriddhi Yojana: नए फाइनेंशियल ईयर में बिटिया को दें 416 रुपये का गिफ्ट, सरकार देगी पूरे 65 लाख
SSY Latest News: नया वित्त वर्ष शुरू होने वाला है. इस बार आपने अपनी बिटिया के लिए क्या प्लानिंग की है. इस मौके पर आपको अपनी बेटी के लिए कुछ खास करना चाहिए. आप बिटिया के लिए ऐसी योजना बनाएं कि आपकी लाडली को कभी भी पैसों की दिक्कत न आए. आप अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में रोजाना 416 रुपये बचा कर मोटा फंड बना सकते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के तहत निवेश करके आप बेटी की पढ़ाई और भविष्य को लेकर निश्चिंत हो सकते हैं. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा रकम भी निवेश करने की जरूरत भी नहीं होती. पहले ये तय कर लें कि आपको अपनी बिटिया के लिए जब वो 21 साल की होगी तो कितनी रकम चाहिए.
बेटियों का भविष्य सुधारने के लिए सरकार की एक पॉपुलर स्कीम है. 10 साल तक की बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट खुलवाया जा सकता है. इसमें न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना जमा कर सकते हैं. ये स्कीम तब मैच्योर होगी जब बेटी 21 साल की हो जाएगी. 18 साल के बाद भी वो इस स्कीम से कुल राशि का 50 परसेंट हिस्सा निकाल सकती है.
इस स्कीम की अच्छी बात ये है कि आपको पूरे 21 साल तक पैसे जमा नहीं करने होते, अकाउंट खोलने से लेकर 15 साल तक ही पैसे जमा किए जा सकते हैं, जबकि बेटी के 21 साल की उम्र तक उन पैसों पर ब्याज मिलता रहेगा. फिलहाल इस पर सरकार सालाना 7.6 परसेंट के हिसाब से ब्याज दे रही है.
आपकी बेटी आज 10 साल की है, और आपने निवेश आज शुरू किया तो आप सिर्फ 11 साल तक ही निवेश कर पाएंगे, ऐसे ही अगर 5 साल की बेटी है और आपने निवेश शुरू किया तो आप 16 साल तक निवेश कर पाएंगे, जिससे मैच्योरिटी अमाउंट बढ़ जाएगा. अगर आपकी बेटी 2023 में एक साल की है और आपने निवेश शुरू कर दिया तो ये 2044 में मैच्योर होगा.
यहां पर हम यह मानकर कैलकुलेशन करते हैं कि आपने 2023 में निवेश शुरू किया तो आपकी बेटी की उम्र 1 साल है. आपने 416 रुपये रोजाना बचाए, तो महीने में 12,500 रुपये हुए. 12,500 रुपये हर महीने जमा किए तो साल में कुल 15,00,00 रुपये हो गए.
आप यह निवेश सिर्फ 15 साल तक करेंगे, तो कुल निवेश 2,250,000 रुपये हुआ. 7.6 प्रतिशत सालाना ब्याज के हिसाब से आपको कुल ब्याज 4,250,000 रुपये मिला. 2044 में जब बेटी 21 साल की होगी तो स्कीम मैच्योर होगी, उस वक्त कुल मैच्योरिटी अमाउंट 6,500,000 रुपये होगा.