बीड: एकतरफ केंद्र और राज्य सरकार बढ़ती जनसंख्या पर काबू पाने के लिए प्रयास में जुटी है. वही एक दुर्लभ घटना महाराष्ट्र के बीड जिले में सामने आई है. बीड की माजलगाव तहसील की 38 साल की महिला 17वीं बार गर्भवती (Pregnant)हुई है. वह पहले से ही 11 बच्चो की मां है. इस घटना के बाद स्थानीय अधिकारी हैरान हैं. इस महिला को किसी समस्या का सामना न करना पड़े स्वास्थ विभाग के कर्मचारी पहले से तैयार हैं. सरकार सिर्फ दो बच्चो के लिए लोगों प्रेरित कर रही है. ऐसे में यह महिला 17वीं बार गर्भवती (Pregnant)हुई है. इसके पहले उसके 5 बच्चे प्रसव के कुछ घंटे या कुछ दिनों के अंदर मर गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब वह 11 बच्चों की मां है. बीड माजलगाव के केसापूर कैम्प में रहनेवाली लंकाबाई खरात नामकी यह महिला भंगार बेचकर उपना गुजारा करती है. उसके पति मालोजी खरात के साथ साथ में दोनों रहते हैं. अब 17वीं बार लंकाबाई खराट गर्भवती (Pregnant)है. यह घटना सुनकर अब स्वास्थ्य विभाग का एक दल महिला को चेकअप के लिए आया है. लंकाबाई को 11 बच्चे है. उसमें दो लडके और 9 लड़कियां हैं. बाकी पांच बच्चे प्रसव के कुछ घंटे या कुछ दिनों के अंदर मर गए.



अब वह 17वीं बार गर्भवती (Pregnant)हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इस महिला की सोनोग्राफी की है. मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक महिला और बच्चा दोनों स्वस्थ है. इसके बावजूद किसी भी खतरे से बचने के लिए प्रशासन ने महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है. 


INPUT - LAXMIKANT RUIKAR