मशीन से तेज रफ्तार में 5 साल के बच्चे ने बजाया पियानो, देखकर भी भरोसा नहीं कर पा रहा कोई; देखें Video
Piano Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि अल्बर्टो कार्टुशिया सिंगोलानी (Alberto Cartuccia Cingolani) के नाम से पहचाने जाने वाला लड़का पियानो पर मोजार्ट बजाता है, जिसे सुनकर वहां मौजूद दर्शक चकित हो जाते हैं.
Little Kid Played Piano: बचपन से ही ज्यादातर लोगों को म्यूजिक पंसद आने लगता है. कुछ बच्चे अपना प्रोफेशन भी इसी फील्ड में बनाने का सोचते हैं तो कुछ अपने शौक के लिए म्यूजिक फील्ड में जाते हैं. कोई सिंगिंग करके तो कुछ म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. स्टडी से पता चलता है कि बचपन में संगीत की व्यस्तता वास्तव में मस्तिष्क को विकसित करने में मदद कर सकती है. इसलिए, बच्चों को संगीत से जल्दी परिचित कराना वास्तव में एक अच्छी बात है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें 5 साल का बच्चा पियानो बजाता है.
बच्चे ने पियानो पर तेज अंगुलियों से बजाई ये धुन
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि अल्बर्टो कार्टुशिया सिंगोलानी (Alberto Cartuccia Cingolani) के नाम से पहचाने जाने वाला लड़का पियानो पर मोजार्ट बजाता है, जिसे सुनकर वहां मौजूद दर्शक चकित हो जाते हैं. जैसे ही छोटा लड़का मशीन से भी तेज रफ्तार में अपने हाथों को पियानो पर फिराता है, लोग देखते ही रह जाते हैं. लोगों ने उसके चौंकाने वाले परफॉर्मेंस को अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किया और जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो लोगों ने इसे वायरल कर दिया.
देखें वीडियो-
सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर हो रहा वायरल
हिस्टोरिक विड्स (Historic Vids) नाम से एक ट्विटर अकाउंट ने वीडियो साझा किया और लिखा, '5 साल के अल्बर्टो कार्टुशिया सिंगोलानी ने मोजार्ट का एक पीस परफॉर्मेंस किया, उसका आनंद लें.' वीडियो वायरल हो गया है और लोग उसकी प्रतिभा से चकित रह गए हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'क्लासिक म्यूजिक में निपुण होने वाला 5 साल का बच्चा अपना बचपन खो चुका है.' एक अन्य ने लिखा, 'इस परफॉर्मेंस में कितना आत्मविश्वास और शिष्टता है.' एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'कुछ लोग सिर्फ एक खूबसूरत तोहफे के साथ पैदा होते हैं.'