Catch The Plane In Hand: आपने खुले आसमान में प्लेन को उड़ते हुए जरूर देखा होगा और जब भी प्लेन रनवे पर लैंड करती है तो लोग देखना पसंद करते हैं. हालांकि, प्लेन लैंड होते हुए देखकर लोगों की धड़कनें बढ़ जाती हैं. हालांकि, एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे. क्या आपने कभी किसी प्लेन को लैंड होने से पहले किसी के द्वारा हाथ में कैच करते हुए देखा है? आप सोच रहे होंगे कि यह तो असंभव है, लेकिन जब बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी कुछ ऐसा ही देखा तो वो हैरान रह गए और इस वीडियो को शेयर करते हुए आज का मंडे मोटिवेशन (Monday Motivation) पोस्ट बताया. इस वीडियो को देखने के बाद तमाम लोग हैरान रह गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आसमान में उड़ते हुए आया प्लेन और फिर


सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और इस वीडियो को जैसे ही आनंद महिंद्रा ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया तो यह झटपट वायरल हो गया. वीडियो देखकर ऐसा मालूम पड़ रहा है कि प्लेन हवा में दिशाहीन हो गया है और लैंड करते वक्त पानी की टंकी से टकरा सकता है. शुरू में जब आप वीडियो को देखेंगे तो सहम जाएंगे कि अगले पल क्या होने वाला है. हालांकि, कुछ ही सेकेंड चिंता करने वाले वीडियो के बाद आखिर में आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी, क्योंकि हाथ से बनाए गए प्लेन को एक शख्स ने छत पर हाथ से ही पकड़ लिया. असल में, वह प्लेन में नहीं बल्कि एक डमी/खिलौना विमान है.


 



 


वीडियो देखकर आनंद महिंद्रा भी रह गए हैरान


आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इसने मुझे आखिर तक हैरानी में रखा. इससे क्या सीख मिली? हम अपनी समस्याओं और आशंकाओं को वास्तव में उससे बड़ा बना देते हैं. समाधान हमेशा हमारी समझ में होते हैं. अपने सप्ताह को अपने लिए आवश्यकता से अधिक चिंताजनक मत बनाओ. मंडे मोटिवेशन.' सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो को अभी तक ढाई लाख से ज्यादा बाद देखा जा चुका है और अभी भी लोग इस वीडियो को बढ़-चढ़कर देख रहे हैं. 15 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. कई लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं