अक्सर हम ऐसे लोगों को जरूर देखते हैं जो सड़क पर ही कचड़ा फेंककर निकल जाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना या देखा है कि कचड़े के जरिए किसी की मदद की गई हो. शायद नहीं, चलिए आपको एक ऐसा वीडियो दिखलाते हैं जिसे देखने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे. जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.


शख्स ने की ऐसी हरकत तो बाइकवाले ने पकड़ा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सड़क पर फास्ट फूड खाते हुए चला रहा होता है, तभी उसने टिश्यू पेपर को बाइक के ऊपर रख देता है. जैसे ही वह आगे बढ़ता है तो उसी वक्त बाइक का मालिक वहां आ जाता है और कचरा करने वाले शख्स को पकड़ लेता है. फिर यहां पर कुछ अलग ही ट्विस्ट देखने को मिलता है.


देखें Video-



 


बाद में सच्चाई जानकर खुद हुआ पछतावा


जी हां, बाइक का मालिक जैसे ही उसे वापस बुलाता है तो पूछता है कि बाइक पर टिश्यू पेपर क्यों डाला तो उसने टिश्यू पेपर जैसे ही हटाया तो नीचे बाइक की चाभी दिखी. कचरा करने वाले शख्स चाहता था कि बाइक की चाभी कोई चोरी ना कर ले. यह देखकर बाइक के मालिक को पछतावा होता है. इंटरनेट पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. 21 सेकंड के इस वीडियो को डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया.