Amazon Online Order: ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर लोग सस्ते सामानों को खरीदना बेहद ही पसंद करते हैं. हालांकि, कुछ कस्टमर ऐसे हैं जो महंगे सामानों को भी ऑनलाइन ऑर्डर करके मंगवाते हैं. एक कस्टमर के साथ बेहद ही बुरा हुआ, जब उसने एक महंगा प्रोडक्ट ऑर्डर किया और उसे बदले में खाने की चीज मिली. कुछ रुपये बचाने के रोमांच की कीमत भी चुकानी पड़ सकती है. हम अक्सर कस्टमर्स को नकली प्रोडक्ट या उनके द्वारा ऑर्डर किए गए सामान से बिल्कुल अलग चीजें मिलने के बारे में सुनते आए हैं. कुछ ऐसा ही एक शख्स के साथ हुआ, जिसने 90 हजार का कैमरा लेंस ऑर्डर किया था, लेकिन उसे बदले में कुछ और ही मिला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शख्स को अमेजन से मिला ऐसा धोखा!


एक यूजर ने शेयर किया कि कैसे उन्हें 90,000 रुपये के कैमरा लेंस के ऑर्डर के बदले किनोवा का एक पैकेट भेजा गया. उन्होंने ट्वीट किया, “अमेजन से 90 हजार रुपये कैमरा लेंस का ऑर्डर दिया, उन्होंने लेंस के बजाय किनोवा के एक पैकेट के साथ एक लेंस बॉक्स भेजा है. @amazonIN और Appario Retail द्वारा बड़ा घोटाला. लेंस बॉक्स भी खुला हुआ था. इसे जल्द से जल्द हल करें.” धोखे और अमेजन की खराब सर्विसेज ने लोगों के होश उड़ा दिए. इस घटना पर प्रतिक्रिया की इस कहानी ने ट्विटर पर हलचल मचा दी और कई यूजर ई-कॉमर्स वेबसाइट पर खरीदारी के अपने अप्रिय अनुभव को शेयर करने के लिए आगे आए.


 



 


ऐसी ही कई अन्य घटना में फंस चुके हैं लोग


ऐसी ही एक घटना शेयर करते हुए एक यूजर ने बताया कि कैसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर 29,000 रुपये के सोनी हेडफोन का ऑर्डर करने के बाद उसे धोखा मिला. इसपर ट्विटर पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई और कई अन्य लोग भी इसी तरह के अनुभव शेयर करने में शामिल हो गए. ट्विटर यूजर संदीप श्रीनिवास ने जून में ट्वीट किया था कि अमेजन इंडिया अपने Appario विक्रेता के माध्यम से नकली प्रोडक्ट बेच रहा है. एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, "पिछले साल मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था. सिग्मा 150-600 लेंस का ऑर्डर दिया. मुझे एक सिलाई मशीन भेजी.”