अमेरिका के लॉस एंजिलिस में भीषण आग लगी हुई है. इंसानों के साथ जानवर भी मर रहे हैं. हजारों घर जलकर राख हो चुके हैं. 24 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच, धधकते अमेरिका से आया एक वीडियो लोगों को भावुक कर रहा है. कैलिफोर्निया के रहने वाले एक शख्स का कुत्ता लापता था. वह दिन-रात उसे ढूंढ रहे थे लेकिन चौतरफा आग फैलने के कारण उसका पता नहीं चल रहा था. एक वीडियो में वह रोते भी दिखाई दिए क्योंकि रोड ब्लॉक होने के कारण वह अपने डॉगी को ढूंढने घर नहीं जा सके लेकिन जब वह मिला तो नाचने लगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हां, ये रीयूनियन इमोशनल था. कॉल्विन रोते हुए अपने डॉगी को बुलाते हैं और उसे पकड़कर गले लगा लेते हैं. इसके बाद खुशी के कारण कंधे पर रखकर नाचने लगते हैं. वह चिल्ला रहे थे- ओह, थैंक यू जीसस. डॉगी को मिलवाने में एक पत्रकार और दमकल कर्मी ने उनकी मदद की.



इस डॉगी का नाम ओरियो है. जब से आग लगी है तब से वह गायब था. जब घर छोड़कर भागने का आदेश जारी हुआ, तब कॉल्विन ऑफिस में थे. वह पांच घंटे ट्रैफिक में फंसे रहे और अपने दो डॉगी (ओरियो और टिका टिका) को बचाने घर नहीं पहुंच पाए.


उन्होंने लापता डॉगी का पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किया. लोगों ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले उनके पड़ोसी के सुलगते घर के पास डॉगी को देखा था. एक तस्वीर भी सोशल मीडिया में आ गई.



एक दमकल कर्मी ने मदद की और टिका टिका को बचा लिया. हालांकि ओरियो गायब हो गया था. कुछ घंटे बाद कॉल्विन का घर जलकर नष्ट हो गया. लॉस एंजिलिस काउंटी में अब तक करीब 13 हजार स्ट्रक्चर नष्ट हो चुके हैं. आखिरकार डॉग ट्रैकर की मदद से संडे को कॉल्विन को अपने ओरियो की लोकेशन मिली. वह पड़ोसी के जल चुके घर के मलबे के बीच में बैठा था.