Lottery Jackpot: इस परिवार को मिला छप्पर फाड़ पैसा, 15 दिन में ही 246 रुपये बन गए 1.23 करोड़ रुपये
Lottery News: अमेरिका के मैरीलैंड में रहने वाले परिवार के तीन सदस्यों ने 82-82 रुपये में एक ही दुकान से एक ही दिन तीन लॉटरी टिकट खरीदे. इसके कुछ दिन बाद जब जैकपॉट निकला तो कुछ देर तक इन्हें भरोसा नहीं हुआ. इन तीनों ने 41-41 लाख रुपये जीत लिए थे.
किसी शख्स की किस्मत उस पर कब मेहरबान हो जाए ये कोई नहीं जानता. अचानक किस्मत यू-टर्न लेती है और आदमी को उम्मीद से भी ज्यादा मिल जाता है. ऐसा ही कुछ अमेरिका में हुआ. यहां एक ही परिवार के तीन लोगों को एक ही दिन अचानक 41 लाख रुपये मिल गए. कुल मिलाकर एक ही दिन में परिवार करोड़पति बन गया. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इन लोगों को इतने रुपये कैसे मिल गए. चलिए हम आपको बताते हैं पूरी कहानी.
एक ही जगह से एक ही लॉटरी के लिए खरीदे थे 3 टिकट
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के मैरीलैंड में रहने वाले परिवार के तीन सदस्यों ने लॉटरी टिकट खरीदा था. सबसे पहले 61 वर्षीय पिता ने 13 अक्टूबर को कैरोल काउंटी के हैम्पस्टेड शराब की दुकान से करीब 82 रुपये ($1) का एक लॉटरी का टिकट खरीदा था. उनका यह टिकट मैरीलैंड लॉटरी का था और यह टिकट पिक 5 इवनिंग ड्रा कॉन्टेस्ट के लिए था. उनके बाद उनकी 28 साल की बेटी ने भी उसी दुकान से उसी ड्रॉ के लिए एक टिकट खरीदा. बेटी के बाद उनके 31 साल के बेटे ने भी उसी दुकान से लॉटरी का टिकट लिया. परिवार के तीनों सदस्यों ने लॉटरी टिकट लेते वक्त 5-3-8-3-4 डिजिट के नंबर कॉम्बिनेशन को यूज किया. बाद में इन तीनों की लॉटरी लग गई और सभी ने करीब 41-41 लाख रुपये ($50,000) जीत लिए.
अब खरीदेंगे घर, करेंगे निवेश
एक साथ इतनी राशि जीतने के बाद परिवार के तीनों सदस्यों ने इसे यूज करने को लेकर प्लान भी बनाया है. एक सदस्य ने तय किया है कि वह अपने पैसों से घर खरीदेगा, जबकि अन्य दो ने तय किया है कि वे अपने पैसों को निवेश में लगा देंगे. फिलहाल रातों रात बने इस परिवार के चर्चे मैरीलैंड में खूब हो रहे हैं.
पिछले महीने कनाडा के शख्स की लगी थी 6 करोड़ की दूसरी लॉटरी
बता दें कि लॉटरी ने इस तरह कई लोगों को रातों रात अमीर बना दिया है. कुछ दिन पहले ही कनाडा में रहने वाले एंटोनी बेनी की 13 महीने के अंतराल पर करीब 6-6 करोड़ रुपये की 2 लॉटरी लगी थी. पहली लॉटरी अगस्त 2021 में तो दूसरी अक्टूबर 2022 में लगी. एंटोनी को खुद भी अपनी किस्तम पर यकीन नहीं हो रहा था कि वह दो बार लॉटरी जीत चुका है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर