Anand Mahindra के दिल को छू गई गोल्ड जीतने वाली इस लड़की की कहानी, कार गिफ्ट में देते हुए कहा- अब मैं कभी भी...
Sheetal Devi Story: बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा भी शीतल देवी से बेहद प्रभावित हुए. उन्होंने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि शीतल देवी एक `असली योद्धा` हैं. उन्होंने शीतल देवी को एक कस्टमाइज्ड कार गिफ्ट में देने का भी वादा किया.
Para Asian Games: 16 साल की शीतल देवी ने दुनिया को दिखा दिया कि बाधाएं सिर्फ एक भ्रम हैं. बिना हाथों के उन्होंने हाल ही में एशियाई पैरा गेम्स 2023 में कई पदक जीते. उनकी जीत ने पूरे देश को प्रेरित किया है. बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा भी शीतल देवी से बेहद प्रभावित हुए. उन्होंने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि शीतल देवी एक "असली योद्धा" हैं. उन्होंने शीतल देवी को एक कस्टमाइज्ड कार गिफ्ट में देने का भी वादा किया. शीतल देवी की कहानी एक ऐसी कहानी है जो हमें बताती है कि कुछ भी हासिल करना संभव है, अगर हम दृढ़ निश्चयी हों. वह एक प्रेरणा हैं, और हम उनके लिए बहुत गर्व महसूस करते हैं.
आनंद महिंद्रा ने एक्स पर लिखी ऐसी बात
मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने एक्स पर शीतल देवी का एक वीडियो पोस्ट करते हुए दिल छू लेने वाली बात लिखी. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “मैं अपने जीवन में कभी भी छोटी-मोटी समस्याओं के बारे में शिकायत नहीं करूंगा. शीतल देवी आप हम सभी के लिए एक शिक्षक हैं. कृपया हमारी रेंज से कोई भी कार चुनें और हम इसे आपको पुरस्कृत करेंगे और इसे आपके उपयोग के लिए कस्टमाइज्ड बनाएंगे.”
शीतल देवी ने आखिर क्या कारनामा किया?
महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को अक्सर उन व्यक्तियों के समर्थन के लिए जाना जाता है जो जीवन में असाधारण प्रतिभा और दृढ़ता का प्रदर्शन करते हैं. आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को शीतल देवी ने हांग्जो एशियाई पैरा गेम्स में तीरंदाजी में महिलाओं की इंडिविजुअल कंपाउंड ओपन इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की. ठीक एक दिन पहले यानी 26 अक्टूबर को उन्होंने और राकेश कुमार ने एशियाई पैरा गेम्स 2023 में मिक्स्ड टीम कंपाउंड इवेंट में भी गोल्ड मेडल हासिल किया था. इतना ही नहीं, जबकि 25 अक्टूबर उन्होंने सरिता के साथ मिलकर वुमन्स डबल्स कंपाउंड इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल किया था.