Anand Mahindra Tweet: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन और भारत के सबसे बड़े बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा (Business Tycoons Anand Mahindra) का ट्विटर हैंडल प्रेरक, दिलचस्प और मजाकिया ट्वीट्स का खजाना है. वह अपने 'मंडे मोटिवेशन' (Monday Motivation) से ट्विटर पर अपने 10 मिलियन फॉलोअर्स को महत्वपूर्ण जीवन की सीख भी देते हैं. जैसे ही सप्ताह शुरू होता है, हम सभी को आगे के वर्कडे के लिए कुछ प्रेरणा की आवश्यकता होती है और मिस्टर आनंद महिंद्रा का ट्वीट निश्चित रूप से आपको उत्साहित करेगा. इस बार, उन्होंने चीनी दार्शनिक लाओ त्ज़ु से एक विचारोत्तेजक पंचलाइन शेयर किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंडे के दिन कैसी होनी चाहिए आपकी सोच


आनंद महिंद्रा ने अपने इस ट्वीट के जरिए लोगों को आत्म-प्रेम (Self-Love) और स्वीकृति (Acceptance) में एक सबक शेयर किया. लाओ त्ज़ु के कोटेशन वाली इमेज को शेयर किया, जिसमें लिखा हुआ है, 'आप हमेशा उनके गुलाम बने रहेंगे जो इस बारे में परवाह करते हैं कि दूसरे लोग क्या सोचते हैं.' लाओ त्ज़ु के इमेज को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, 'अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आज ही काम पर जाएं. दूसरों को प्रभावित करने की तुलना में खुद को ज्यादा प्रभावित करें. #MondayMotivation.'


 



 


Anand Mahindra ने ट्वीट कर दिया ऐसा मैसेज


आनंद महिंद्रा की पोस्ट इस तथ्य पर जोर देती है कि लोगों को दूसरों को खुश करने के लिए जीवन जीने के बजाय खुद के बारे में ईमानदार होना चाहिए. अगर कोई लगातार दूसरों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है तो कोई खुद से सच्चा प्यार नहीं कर सकता. सोमवार की सुबह पोस्ट की गई इस प्रेरक पोस्ट को 3,000 से अधिक लाइक और 400 के करीब रीट्वीट मिले हैं. सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस पोस्ट पर सहमति जता रहे हैं और उत्साह के साथ प्रतिक्रिया दे रहे है. एक यूजर ने लिखा, 'यह मेरे जीने का तरीका है, इससे इंसान शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है.' एक अन्य ने लिखा, 'सप्ताह की इस शुरुआत में शानदार मैसेज सर.'


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर