Aunty Viral Love Letter: अगर आपको लगता है कि पुराने लव लेटर बोरिंग होते थे तो यह ट्वीट आपको फिर से सोचने पर मजबूर कर देगा. एक ट्विटर यूजर ने एक तस्वीर शेयर की जो साबित करती है कि पुराने हाथ से लिखे लव लेटर में भी कई तरह के क्रिएटिविटी होते थे. अपने घर में साफ-सफाई के दौरान एक आंटी को पुरानी आलमारी से उस वक्त के बॉयफ्रेंड "मिस्टर अय्यर" के हाथ से लिखे कुछ लव लेटर मिले, जो अब उसके पति हैं. उन्होंने उसे 18 साल पहले लिखा था, लेकिन ये कोई साधारण लव लेटर नहीं है. ये लव लेटर लैब एक्सपेरिमेंट और डायग्राम से भरे हुए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लव लेटर में 18 साल पहले पति ने लिखा था ऐसा


टेक्स्ट मैसेज और वीडियो कॉल के युग में, किसी को लव लेटर के लिए इतना प्रयास करते देखना दुर्लभ है. मिस्टर अय्यर ने साबित कर दिया कि सच्चे प्यार की कोई सीमा नहीं होती. लवी-डवी की तरह लव लेटर लिखने के बजाय, उन्होंने विज्ञान में एक्सपेरिमेंट व डायग्राम से जोड़कर लव लेटर लिखे. इससे कौन प्रभावित नहीं होगा? साईं स्वरूप नाम की महिला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “आज कुछ पुराना सामान साफ कर रही थी जब मैंने कुछ पुराने हाथ से लिखे लव लेटर खोजे जो मिस्टर अय्यर ने मुझे लगभग 18.5 साल पहले लिखे थे. लेकिन अपनी प्रेमिका को लेटर्स में डायग्राम और लैब एक्सपेरिमेंट के बारे में कौन लिखता है? (हां, मैंने इस शख्स को हां कहा)."


 



 


पोस्ट देखने के बाद लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन


लव लेटर पढ़ने वाले सभी लोगों के होश तब उड़ गए, जब उन्होंने देखा कि मिस्टर अय्यर ने विज्ञान और रोमांस को मिलाकर एक लव लेटर तैयार किया. एक यूजर ने लिखा, “ओह, हाथ से लिखे हुए लव लेटर के वो दिन. मिस्टर अय्यर अपने प्रयोग में सुपर सफल रहे.” एक अन्य यूजर ने लिखा, "बिल्कुल आश्चर्य की बात नहीं है कि आपने हां कहा. यह बहुत अच्छा है!" एक तीसरे यूजर ने लिखा, "एक अलग नजरिए से देखेंगे तो यह बेहद ही खूबसूरत और यादगार लम्हा है, जिसे आज भी आप याद कर रही हैं."


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे