Beautiful Model On Ramp Walk: सोशल मीडिया पर रैंप वॉक के दौरान एक ब्यूटी कंटेस्टेंट (Beauty Contestant) के गिरने का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि, इसमें एक ट्विस्ट भी है. कंटेस्टेंट के गिरने की वजह से वीडियो वायरल नहीं हो रहा है, बल्कि उसके बाद जैसे ही उसने होश संभाला और फिर मुस्कुराते हुए वह खड़ी हुई तो लोगों ने तारीफ में खूब तालियां बजाईं. वीडियो को ऑनलाइन ढेर सारा प्यार मिल रहा है क्योंकि एक अन्य कंटेस्टेंट जो रैंप पर चल रही थी तुरंत उसके बचाव में आ गई. सोशल मीडिया यूजर्स दोनों कंटेस्टेंट की खूब तारीफ कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रैंप वॉक करते वक्त मॉडल गिरी तो


इस वीडियो में सबसे खूबसूरत पल तब देखने को मिला, जब दूसरी मॉडल उसके पास आकर तुरंत सहारा दिया. एक महिला दूसरी महिला का साथ देती है और ये वीडियो इसका सबूत है. वीडियो की शुरुआत एक खूबसूरत कंटेस्टेंट के गोल्डन ड्रेस में रैंप वॉक करते हुए होती है. अचानक, वह लड़खड़ाती है और रैंप वॉक रनवे पर गिर जाती है. जल्द ही, एक साथी कंटेस्टेंट उसके बचाव के लिए दौड़ती है और उसे वापस खड़े होने में मदद करती है. इसके बाद कंटेस्टेंट शान से खड़ी होती है और अपने रैंप वॉक से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करती है. इस मनमोहक वीडियो को इंस्टाग्राम पर 'pageantandinfluence' ने कैप्शन के साथ शेयर किया है.


 



 


वीडियो देखकर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन


इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "लड़कियां एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करती हैं. महिलाएं एक-दूसरे को सशक्त बनाती हैं." ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को 7 लाख से अधिक लाइक्स और 3000 से अधिक कमेंट्स मिले. सोशल मीडिया यूजर्स से लोगों को बहुत प्यार मिला. एक यूजर ने लिखा, "इन अनावश्यक सौंदर्य मानकों को रोकने का उच्च समय है. यह लड़कियों पर दबाव डालता है और कुछ लड़कियां आजीवन असुरक्षित हो जाती हैं. फिलहाल, मुझे आशा है कि वह ठीक है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “गिरना बड़ी बात नहीं है, गिरके उठना बड़ी बात है.”


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे