People Scared Listening: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral) हो रहा है जिसके पीछे की कहाने के बारे में जानकर आपको भी जोर का झटका जोरों से लगने वाला है. सोचकर देखिए की सुबह के 3 बजे अगर आपको किसी की आवाज (Voice) सुनाई दे तो आपके भी दिल की धड़कनें बढ़ सकती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेसमेंट में सुनाई दिया मेरे ढोलना


बेसमेंट में अचानक से लोगों को जब 'मेरे ढोलना' सुनाई दिया तो सबके होश उड़ गए. हालांकि ये घबराने वाली बात नहीं थी क्योंकि यहां भूल भुलैया (Bhool Bhulaiyaa) की मौंजूलिका नहीं बल्कि एक बेहतरीन सिंगर गाना गा रही थी. इस सिंगर का नाम श्रेया बसु है. पहले आप भी इस वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें...



लोगों को लगने लगा डर


अब क्योंकि ये गाना (Mere Dholna) सुबह के 3 बजे गाया जा रहा था तो आसपास के लोगों का डर लगना लाजमी था. आपको बता दें कि वीडियो में दिख रही सिंगर द वॉयस इंडिया किड्स 2016 की फायनलिस्ट रह चुकी हैं. श्रेया (Shreya Basu) की आवाज में भूल भुलैया का ये फेमस गाना काफी सुरीला लग रहा है. लेकिन जब सब सो रहे हों, उस वक्त ऐसा गाना (Song) सुनकर लोगों के पसीने छूट सकते हैं. किसी को भी ये लग सकता है कि मौंजूलिका ही गाना गा रही है. 


वीडियो हुआ वायरल


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. भूल भुलैया का ये गाना 2007 में रिलीज हुआ था और श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) की जादुई आवाज लोगों को खूब पसंद भी आई थी. हालांकि इस वीडियो को लाखों लोगों ने लाइक किया है. कमेंट सेक्शन में भी लोगों (Social Media Users) की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.  


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर