Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो टाइगर एक-दूसरे से जानी दुश्मन की तरह लड़ रही हैं. यह वीडियो महाराष्ट्र के ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व का बताया जा रहा है, जहां यह अद्भुत दृश्य देखा गया. वीडियो में दोनों बाघिन एक-दूसरे को उठाकर पटकती हुई नजर आ रही हैं, जैसे वे एक-दूसरे से जबरदस्त लड़ाई कर रही हों. यह वीडियो जंगल सफारी का लुत्फ उठाने आए पर्यटकों ने बड़ी सावधानी से छुपकर रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो टाइगर के बीच खूनी जंग


वीडियो में दिख रही दोनों बाघिनों का नाम बेला और वीरा बताया जा रहा है. यह दोनों टाइगर जंगल में एक-दूसरे के क्षेत्र में होने की वजह से आम तौर पर एक-दूसरे से भिड़ती रहती हैं. टाइगर के बीच इस प्रकार की लड़ाई आमतौर पर क्षेत्रीय विवादों के कारण होती है, क्योंकि टाइगरअपनी अपनी जगह की रक्षा करने के लिए एक-दूसरे से संघर्ष करती हैं.


यह घटना अंधारी टाइगर रिजर्व का


ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व, महाराष्ट्र का सबसे पुराना और सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है. यह भारत के 47 प्रोजेक्ट टाइगर रिजर्व में से एक है और चंद्रपुर जिले में स्थित है. यह रिजर्व न केवल बाघों के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यहां अन्य वन्यजीवों की भी भरमार है, जैसे तेंदुए, स्लॉथ भालू, गौर, नीलगाय, सांभर, भौंकने वाले हिरण और चीता. इस रिजर्व का मुख्य आकर्षण बाघों की संख्या और उनके प्राकृतिक आवास की विविधता है.


 



 


यूजर कर रहे है कमेंट


वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @ranthambhorepark नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. वहीं कई लोगों ने इसे लाइक और शेयर किए. वीडियो को देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "यह जंग अपने इलाके में वर्चस्व के लिए की जा रही है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "ऐसी जंग हमेशा देखने को नहीं मिलती." एक अन्य यूजर ने लिखा, "कितना अद्भुत नजारा है."