Optical illusion Pictures with Hidden Images: आज हम आपके सामने एक नया ऑप्टिकल इल्यूजन लेकर आए हैं. इस बार का इल्यूजन थोड़ा अलग है. इसमें आपको 'जनवरी' शब्दों के बीच छिपे 'फरवरी' शब्द को ढूंढना है. ध्यान दें कि 'जनवरी' और 'फरवरी' दोनों एक ही महिना का नाम हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर साल की शुरुआत जनवरी महीने से होती है. जनवरी की पहली तारीख को न्यू ईयर होता है और इस महीने में खिचड़ी, पोंगल और गणतंत्र दिवस जैसे खास मौके भी होते हैं. इसके बाद फरवरी आता है, जिसमें महाशिवरात्रि जैसे पवित्र त्योहार मनाए जाते हैं. साथ ही यह महीना पश्चिमी संस्कृति के अनुसार प्यार का महीना भी माना जाता है. 


 'जनवरी' शब्दों के बीच छिपा है 'फरवरी' 



इस तरिका से ढूंढिए जवाब...


इस वर्ड पज़ल में 'जनवरी' शब्दों के बीच 'फरवरी' शब्द को ढूंढना बिल्कुल एक मजेदार चुनौती हो सकती है. आपको इसे हल करने में अगर 5 सेकंड भी लगे, तो यह काफी अच्छा रहेगा. इस पज़ल को हल करने के लिए आप इन हिंट्स का उपयोग कर सकते हैं: शब्दों की लिस्ट पर ध्यान दें और कोशिश करें कि आप एक-एक शब्द को बारीकी से देखें. ध्यान रखें कि 'फरवरी' शब्द 'जनवरी' के बीच कहीं छिपा हो सकता है. शब्दों को ऊपर-नीचे, दाएं-बाएं और आड़ा-तिरछा दोनों तरह से देखें. अगर आपको शुरुआत में कोई कंफ्यूजन हो, तो थोड़ा सब्र रखें और ध्यान केंद्रित करें.


 



 


यह वर्ड पजल काफी दिलचस्प लगता है. हिंट के मुताबिक, 'जनवरी' शब्दों के बीच 'फरवरी' बाईं तरफ छिपा हुआ है और यदि आप इसका जवाब देखेंगे तो उसे लाल रंग से हाईलाइट किया गया है. यह पज़ल न केवल हमारी ऑब्जर्वेशन स्किल्स को टेस्ट करता है, बल्कि हमें ध्यान से चीजों को देखना भी सिखाता है. क्या आपने इसे ढूंढ लिया है?