Wedding Trending Video: शादियों में रस्में निभाते-निभाते दूल्हा दुल्हन बोर हो जाते हैं और काफी थक भी जाते हैं. ऐसे में कई बार माहौल बनाने के लिए लोग (Guests) बातचीत करना पसंद करते हैं तो कई बार मजेदार गेम्स खेलना लोगों को अच्छा लगता है. इस वीडियो में कपल का आइडिया (Idea) देखकर आप भी सरप्राइज रह जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंडित जी हुए लेट


इस वीडियो में दिख रहे दूल्हा और दुल्हन काफी कूल (Cool) लग रहे हैं. दरअसल पंडित जी के लेट होने पर दूल्हा-दुल्हन बोर हो रहे थे. ऐसे में अपनी बोरियत को दूर भगाने के लिए दोनों ने एक गेम (Game) खेलना शुरू कर दिया. कपल कौन सा गेम खेल रहा है, ये जानने के लिए पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें...



खेलने लगे ऐसा गेम


इस वीडियो में दूल्हा और दुल्हन को पानी की बॉटल (Water Bottle) के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है. कभी दूल्हा बॉटल को उछालकर सीधे खड़े करने की कोशिश करता है तो कभी दुल्हन ऐसा करने में एड़ी-चोटी का जोर लगा देती है. मंडप में बैठे दूल्हा दुल्हन (Groom Bride) ये तक भूल जाते हैं कि वो शादी के मंडप में बैठे हुए हैं और सारे मेहमान उन्हें टकटकी लगाकर देख रहे हैं. कपल को बस एंजॉय (Enjoy) करने से मतलब है. 


वीडियो ने किया एंटरटेन


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं हजारों लोगों (Social Media Users) ने वीडियो को लाइक भी किया है. कमेंट सेक्शन में कुछ लोग कपल को बधाई देते हुए तो कुछ मजेदार (Funny) प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर