Indian Wedding: भारतीय शादियां 'बैंड, बाजा और बारात' के बिना अधूरी हैं. आमतौर पर दूल्हा शादी के दिन घोड़ी पर बैठकर बैंड और बाजा के साथ बारात ले जाता है. हालांकि, एक दुल्हन ने घोड़ी पर बैठकर अपनी ब्राइडल एंट्री ली और अब यह काफी वायरल हो रहा है. अनोखी रस्म का वीडियो इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है. वीडियो की शुरुआत एक दुल्हन के साथ होती है, जो गुलाबी रंग के लहंगे में खूबसूरती से सजी-धजी हुई है और घोड़ी पर चढ़ने की कोशिश कर रही है. अगले फ्रेम में दुल्हन को घोड़ी पर बैठकर डांस करते देखा जा सकता है. फिर दुल्हन को घोड़ी पर सवार होकर अपने दोस्तों और परिवार के साथ बारात में नाचते हुए देखा जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुल्हन ने घोड़ी पर बैठकर की एंट्री


एक दुल्हन ने इस रस्म को थोड़ा सा अनोखा बना दिया है. एक वीडियो में इस दुल्हन को घोड़ी पर बैठकर ब्राइडल एंट्री लेते हुए देखा जा सकता है जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो को देखने वालों ने इसे बहुत सराहा है और इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. इस अनोखी एंट्री से लोगों को नया एक्सपीरियंस मिल रहा है और भारतीय शादी की परंपराओं में थोड़ा सा नयापन लाने की ताकत जताई जा रही है. दुल्हन ने घोड़ी पर चढ़कर ऐसा डांस किया, जिसे लोग देखते ही रह गए. वहीं उनके भाइयों ने दुपट्टा लिया हुआ था और आगे-आगे चल रहे थे.


 



 


वीडियो देखने के बाद लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन


वीडियो को इंस्टाग्राम पर 'शुभविवाह' पेज ने शेयर किया है. रील को 128K से अधिक व्यूज और 3K से अधिक लाइक्स मिले हैं. वीडियो में एक टेक्स्ट है जिसमें लिखा है: "लड़के ही हमेशा क्यों फन करते हैं. घोड़ी वाली ब्राइड" नेटिज़न्स ने रूढ़ियों को तोड़ने और सकारात्मक वाइब्स फैलाने के लिए दुल्हन की सराहना की. वे प्यारी दुल्हन को देखकर खुद को रोक नहीं पाए और अपनी मीठी प्रतिक्रियाओं से कमेंट बॉक्स में बाढ़ ला दी. एक यूजर ने लिखा, "हां ठीक है, सिर्फ लड़के ही क्यों मस्ती करें. लड़कियां भी इंसान होती हैं." एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा, "यह बहुत प्यारा और मनमोहक है."


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|