Weird Wedding In Barabanki: पेरेंट्स हमेशा अपनी बेटी के लिए सबसे अच्छा जीवन साथी तलाशने की कोशिश करते हैं, ताकि उसका जीवन खुशहाल रहे. लेकिन कभी-कभी उनका चयन गलत साबित होता है, जैसा हाल ही में बाराबंकी जिले में हुआ. यहां एक दुल्हन, जो अपनी शादी के लिए पूरी तरह सजी-धजी थी, दूल्हे का इंतजार कर रही थी. जैसे ही दूल्हे की बारात शादी स्थल पर पहुंचने वाली थी, एक महिला अपनी मां और पुलिस के साथ वहां आई और खुद को दूल्हे की पत्नी बताया. यह चौंकाने वाला खुलासा दुल्हन के परिवार के लिए हैरान कर देने वाला था, और जैसे ही दूल्हे ने यह खबर सुनी, वह बारात लेकर शादी स्थल से वापस मुड़ गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: बाहर से झोपड़ी, अंदर से लग्जरी घर... झोपड़पट्टी के अंदर घुसते ही आएगी बंगले वाली फीलिंग, देखें वायरल Video


बाराबंकी में हैरान करने वाली घटना


यह घटना बाराबंकी के सफदरगंज पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित एक विवाह स्थल पर हुई. दूल्हा लखनऊ के गोसाईंगंज क्षेत्र का निवासी था, अपनी बारात लेकर शादी स्थल की ओर आ रहा था. विवाह स्थल पर दुल्हन के रिश्तेदार और मेहमान मौजूद थे, और दुल्हन पार्लर से लौटने वाली थी. इससे पहले कि वह पहुंचती, एक महिला दूल्हे की पहली पत्नी होने का दावा करते हुए वहां आई और हंगामा कर दिया, जिससे सभी लोग चौंक गए.


कस्टमर ने खोली Swiggy डिलीवरी स्कैम की पोल? 400 ग्राम का गोभी सिर्फ 145g निकला, स्क्रीनशॉट वायरल


दुल्हन के शादी के दिन दूल्हे की पहली पत्नी का खुलासा


महिला ने जोर से यह घोषणा की कि दूल्हा उसका पति है और उनके बीच एक चल रहा कोर्ट केस भी है. महिला ने आरोप लगाया कि दूल्हे ने यह तथ्य छिपाया था और शादी के निमंत्रण कार्ड गलत नाम और पते पर छपवाए थे. उसने यह भी खुलासा किया कि दूल्हा सीतापुर का निवासी है. हंगामे के बाद पुलिस को डायल 112 के माध्यम से सूचित किया गया और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. इस चौंकाने वाली घटना के बाद सभी मेहमान विवाह स्थल से बाहर निकल गए, और स्थल खाली हो गया.


इसके बाद महिला ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) से मिलकर मामले की जानकारी दी और दूल्हे तथा उसके पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. यह घटना इस बात का प्रमाण है कि विवाह के मामलों में पारिवारिक और व्यक्तिगत समस्याएं कभी भी सामने आ सकती हैं, और पेरेंट्स को अपने बच्चों के जीवन साथी के बारे में पूरी जानकारी हासिल करनी चाहिए.