Bus Passenger In Pune: वैसे तो बस के सफर के कई वीडियोज वायरल होते रहते हैं लेकिन हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे से एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक यात्री अचानक खड़े होकर चिल्लाने लगता है कि बचाओ बचाओ मैं किडनैप हो गया. उसकी आवाज सुनकर सड़क पर उसे देखने लगे. इसका वीडियो भी सामने आया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यात्री ने बस को बीच में रोकने के लिए कहा
दरअसल, यह घटना महाराष्ट्र के पुणे की एक बस की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सब तब हुआ जब एक स्टॉप से पहले ही एक यात्री ने बस को बीच में रोकने के लिए कहा लेकिन कंडक्टर ने कहा कि बस थोड़ा आगे स्टॉप पर रुकेगी. इसके बाद तो उस यात्री का पारा गरम हो गया. उसने ऐसा बवाल काटा कि अन्य यात्रियों को समझाना पड़ा. 


बस चिंचवड़ से बालेवाड़ी जा रही थी
हुआ यह कि जब बस नहीं रुकी तो उसने चिल्लाना शुरू कर दिया. बस चिंचवड़ से बालेवाड़ी जा रही थी. जब बीच में बस नहीं रुकी तो शख्स दरवाजा खोलने को कहने लगा. ड्राइवर ने कहा कि बस आगे स्टॉप पर रुकेगी. इस पर दोनों के बीच बीच बहस शुरू हो गई और बात गाली गलौज तक पहुंच गई. इसके बाद यात्री चीख-चीख कर कहने लगा कि मुझे बचा लो. ड्राइवर मुझे किडनैप कर रहा है. 


उसे बस के अन्य यात्री समझाने लगे
यात्री ने यह भी कहा बस वाले मुझे बस से उतरने नहीं दे रहे हैं. वह यह सब काफी ऊंची आवाज में कह रहा था. दरवाजा न खोलने पर शख्स किडनैप होने का तमाशा करने लगा. इसके बाद उसे बस के अन्य यात्री समझाने लगे तब भी वह नहीं माना और चिल्लाता रहा. आख़िरकार बस स्टॉप पर ही आकर रुकी.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर