Camel tastes Lemon Viral Video: ऊंट, जिसे रेगिस्तान का "जहाज" कहा जाता है, अपनी खासियत के लिए जाना जाता है. यह जानवर बिना पानी के कई दिनों तक रेगिस्तान में रह सकता है और अपनी लंबी यात्रा में कैक्टस जैसे पौधों को खाकर अपनी भूख शांत करता है. लेकिन हाल ही में एक अजीबो-गरीब वीडियो सामने आया है, जिसमें एक ऊंट को नींबू खिलाया गया और फिर जो हुआ, उसे देखकर हर कोई चौंक गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: खूबसूरत लड़की की शादी के बारे में चिंता सुनकर लड़के बारात निकालने तक को हुए तैयार


नींबू खाने के बाद चकराया ऊंट


इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ऊंट को नींबू खाने के लिए देता है. ऊंट पहले तो इसे एक सामान्य फल समझकर खाने की कोशिश करता है, लेकिन जैसे ही नींबू का खट्टा रस उसके मुंह में जाता है, उसका रिएक्शन देखने लायक होता है. ऊंट नींबू को चबाने की कोशिश करता है, लेकिन जैसे ही उसे नींबू का खट्टा स्वाद महसूस होता है, वह तुरंत नींबू को उगल देता है और अजीबोगरीब चेहरे के हावभाव दिखाने लगता है. यह रिएक्शन इतना मजेदार और अप्रत्याशित था कि वीडियो तेजी से वायरल हो गया.


 



 


वीडियो देखकर यूजर कर रहे कमेंट 


वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के हैंडल से पोस्ट किया. और कैप्शन में लिखा, यह पागलपन है ऊंट कैक्टस को ऐसे खाता है जैसे वह कुछ भी नहीं है और फिर नींबू से नाराज हो जाता है. वीडियो को अब तक 73 लाख 25 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं. वहीं 45 हजार से ज्यादा लोग लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे है. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "एक यूजर ने लिखा कि ऊंट का यह रिएक्शन देखकर ऐसा लगता है जैसे उसने कुछ बहुत ही अजीब चीज खा ली हो." वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि यह ऊंट का पहला और आखिरी नींबू होगा.


ऊंट का अजीबोगरीब रिएक्शन


इस वीडियो ने यह भी दिखाया कि जानवरों को उनके सामान्य भोजन से अलग कुछ खाने पर कैसे अजीबोगरीब रिएक्शन हो सकते हैं. ऊंट, जो आमतौर पर कैक्टस जैसे कठोर पौधों को भी आसानी से खा लेता है, नींबू के खट्टे स्वाद को बर्दाश्त नहीं कर पाया.