Funny Video: हाल ही में एक मुर्गी का फुटबॉल खेलते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसकी अद्भुत स्वैग और खेल ने सबको हैरान कर दिया है. इस मुर्गी ने न केवल गेंद को किक मारी, बल्कि उसे कंट्रोल भी किया, जैसे कि वह कोई खिलाड़ी हो. फुटबॉल खेलते बहुत सारे लोगों को देखा होगा. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि एक मुर्गी फुटबॉल खेलेगी? शायद नहीं, क्योंकि मुर्गी आमतौर पर अपने अंडे देने, बटेरों के साथ इधर-उधर इधर-उधर दौड़ने या फिर बीन-बीन खाकर समय बिताने में ही व्यस्त रहती है. लेकिन एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर ऐसा धमाल मचाया कि सभी को यकीन नहीं हुआ. जी हां, एक मुर्गी ने फुटबॉल खेलते हुए ऐसा स्वैग दिखाया कि देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गईं. इस वायरल वीडियो को 'buzzspor' नाम के पेज से शेयर किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: टाइगर एक ही छलांग में पार कर गया नदी, अब तक नहीं देखा होगा ऐसा वीडियो 


फुटबॉल खेलते हुए मुर्गी


यह घटना किसी गांव के छोटे से मैदान की है, जहां लोग सुबह-सुबह अपने दिन की शुरुआत करने के लिए टहलने जाते हैं. उसी मैदान में कुछ लोग फुटबॉल खेल रहे थे, और उसी समय एक मुर्गी ने मैदान में आती है. अगर कोई सामान्य मुर्गी होती, तो शायद वह कुछ देर चक्कर काटने के बाद मैदान से बाहर चली जाती, लेकिन यह मुर्गी अलग थी. जैसे ही उसे फुटबॉल का आकार नजर आया, उसने अपनी पैरों से उसे हल्का सा धक्का मारा और एक असामान्य तरीके से खेल में हिस्सा लेना शुरू कर दिया.


ये भी पढ़ें:  दीदी ने किया ऐसा कारनामा जिसे देखकर लोग बोले- दिमाग घुटनों में है क्या?
 


मुर्गी के स्वैग ने तो हर किसी को हैरान कर दिया


वीडियो में देखा जा सकता है कि मुर्गी ने जिस तरह से फुटबॉल को अपने पंजों से संभाला, उसे देख कर किसी को विश्वास नहीं हो रहा था. मानो वह बिल्कुल किसी प्रोफेशनल फुटबॉल खिलाड़ी की तरह बॉल को कंट्रोल कर रही हो. वह बॉल को लात मारते हुए पहले दाएं, फिर बाएं घुमाती, और बीच-बीच में अपनी चालें बदलते हुए बॉल को एक जगह से दूसरी जगह ले जाती. उसके स्वैग ने तो हर किसी को हैरान कर दिया.


 



 


वीडियो देखकर लोग कर रहे कमेंट 


इस मुर्गी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लाखों बार देखा जा चुका है. लोग इस वीडियो को देखकर न केवल हंस रहे हैं, बल्कि मुर्गी की प्रतिभा की भी तारीफ कर रहे हैं. कई लोग तो यह भी कह रहे हैं कि यह मुर्गी फुटबॉल के मैदान में असली खिलाड़ियों को भी टक्कर दे सकती है.