नई दिल्ली: पुरानी कहावत है जंगल के जानवर को पिंजरे में बंद करके रखोगे तो वो एक ना एक दिन बाडे को तोड़ भी देगा और इतनी तेजी से फरार होगा, जिसकी कल्पना कर पाना भी किसी के लिए नामुमकिन सा है. चीन के हेफी वाइल्डलाइफ पार्क में भी कुछ ऐसा ही हुआ है, जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, चीन के इस पार्क से एक चिंपैंजी ने भागने की कोशिश की. जिस दौरान चिंपैंजी भागने की कोशिश कर रहा था, इस वक्त कुछ कर्मचारी उसके सामने आ गए और उसको काबू में करने लगे, जिससे वह गुस्सा गया और उन्हें लात मारकर भागने लगा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल हो रहा है. देखिए VIDEO...



12 वर्षीय चिंपैंजी का नाम यांग यांग बताया जा रहा है. लात मारने के बाद वो छत पर चढ़ गया. जहां उसे ट्रांसक्विलाइज़र डार्ट से शॉट किया गया और पिंजरे में वापस छोड़ा गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर के मुताबिक, पिंजरे से भागने के लिए चिंपैंजी ने पेड़ का सहारा लिया और कूदने की कोशिश करते हुए बाहर आ गया और अफरा-तफरी मच गई.