Couple Viral Dance: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक कपल (Couple) को घर में नाचते हुए देखा सकता है. दरअसल, मौहल्ले में पार्टी चल रही थी और ये कपल डीजे की धुन पर डांस करने से खुद को नहीं रोक पाया. कपल के इस डांस को एक शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वीडियो पर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन हैं. किसी ने लिखा कि इस तरह के घर में तांक-झांक करना अच्छी बात नहीं है. कुछ ने इसे प्राइवेसी का हनन बताया और कहा कि मोबाइल हाथ में आने से किसी की प्राइवेसी खराब नहीं करनी चाहिए. 



इस वीडियो को sivamarora7 नाम के यूजर ने पोस्ट किया. वीडियो को 16 लाख से ज्यादा व्यूज और 2 लाख 70 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. कपल के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि भले ही कोई शादी में ना बुलाए लेकिन एन्जॉय तो किया जा सकता है. एक ने लिखा कि जिंदगी काफी छोटी है. इसमें ऐसा ही जोस और उमंग बरकरार रहनी चाहिए. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे