Firecrackers: `रात में दिन कर दिया` लड़के ने एक साथ आसमान में फोड़ दिए एक हजार पटाखे
Viral Video: इसके लिए लड़के की टीम ने जबरदस्त तैयारी की और काफी पैसे भी खर्च किए. बताया गया कि एक हजार पटाखे खरीदने के लिए इन्होंने करीब 86 हजार रुपये खर्च कर दिए. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है.
One Thousands Firecrackers: फेस्टिव सीजन आ गया है और पूरे देश में दिवाली की तैयारियों की धूम मची हुई है. हालांकि अभी तक पटाखों और अन्य धूम धड़ाकों की चर्चा शुरू नहीं हुई है लेकिन एक लड़के ने अजीबोगरीब कारनामा कर दिया. इसने अभी से ही पटाखों को फोड़ना शुरू कर दिया. एक वीडियो सामने आया है जिसमें इस लड़के ने एक साथ एक ही बार में एक हजार पटाखे फोड़ दिए. इसके बाद वहां का नजारा देखने लायक था.
एक हजार पटाखे एक साथ जलाए
दरअसल, यह घटना राजस्थान की है. अमित शर्मा नामक यूट्यूबर ने यह कारनामा किया है. हालांकि इसके बाद वे कई सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर भी आ गए लेकिन कुछ लोग इस वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया है. इसमें दिख रहा है कि इस लड़के ने अपने कुछ दोस्तों की मदद से यह एक हजार पटाखे एक साथ जलाए हैं.
मोबाइल कैमरा सेट करके आग लगा दी
इसके लिए उसने पहले इन पटाखों को खरीदा. इनकी कीमत 86 हजार रुपये बताई गई है. इन पटाखों को एक खाली जगह पर ले जाया गया और इसके लिए इन लोगों ने दिन में ही तैयारी शुरू कर दी. पहले इनको ले जाकर एक साथ खुले आसमान में रखा. और फिर वहां दूर-दूर तक सबको अलर्ट भी कर दिया. इसके बाद मोबाइल का कैमरा सेट करके उसमें आग लगा दी.
आसमान में तेज रोशनी फैल गई
जैसे ही इन लोगों ने पटाखों में आग लगाई वहां का नजारा देखने लायक था. वीडियो में दिख रहा है कि पटाखे छोड़े गए तो वे सीधा आसमान की तरफ भागे. एक के बाद एक साथ में ही एक हजार शॉट्स फायर हुए आसमान में तेज रोशनी फैल गई. कुछ मिनट के लिए रात में दिन वाला नजारा हो गया. आसपास के कुछ लोग इसे देखकर हैरान रह गए. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ( यहां देखें - https://youtu.be/kIAZlaeRcK8 )
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर