Delhi Metro Fight Video : 24 दिसंबर 2002 को शुरू हुई दिल्ली मेट्रो अब राजधानी की जीवनरेखा बन चुकी है. बड़ी संख्या में दिल्ली की आबादी रोजाना इसके माध्यम से सफर करती है. हालांकि, मेट्रो के अंदर कई बार यात्रियों के बीच जाने-अनजाने में विवाद हो जाता है, जिसकी वजह कभी सीट को लेकर होती है तो कभी धक्का-मुक्की. हाल ही में मेट्रो के अंदर ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां एक कपल और एक व्यक्ति के बीच धक्का-मुक्की के बाद बहस शुरू हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल और उस व्यक्ति के बीच तीखी बहस हो रही है. बहस कपल के गलत व्यवहार को लेकर थी, जिसमें व्यक्ति उनसे सवाल कर रहा था. जब कपल खुद को घिरता हुआ महसूस करता है, तो वे पुलिस बुलाने की धमकी देते हुए मेट्रो से बाहर निकल जाते हैं और व्यक्ति को भी बाहर आने के लिए कहते हैं. यह घटना कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) के बीच चलने वाली मेट्रो में घटी.



जनपथ मेट्रो लाइन के पास हुई इस घटना में मेट्रो के अंदर एक कपल आपस में काफी करीब बैठा था. इसी दौरान एक व्यक्ति का पैर गलती से उनसे टकरा गया, जिससे बहस शुरू हो गई. वीडियो में महिला और उसका साथी उस व्यक्ति को बाहर बुलाकर पुलिस बुलाने की धमकी देते हुए सुने जा सकते हैं. जवाब में वह व्यक्ति कहता है, "औकात है तो गाड़ी बुक करके जाओ!"



बाद में जब कपल जनपथ मेट्रो स्टेशन पर उतर जाता है, तो वीडियो बना रहा व्यक्ति वहां मौजूद यात्रियों से पूछता है कि गलती किसकी थी. अधिकतर लोग महिला और उसके साथी को गलत बताते हुए उस व्यक्ति को निर्दोष मानते हैं. करीब 70 सेकंड की इस वीडियो क्लिप में यह पूरी घटना कैद है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.



X पर इस वीडियो को @gharkekalesh अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा गया है, "दिल्ली मेट्रो के अंदर कपल और एक व्यक्ति के बीच हुआ विवाद." वीडियो देखने से पूरी घटना की स्थिति स्पष्ट हो जाती है. यह वायरल वीडियो खबर लिखे जाने तक 37 हजार बार देखा जा चुका है और 300 से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. इसके अलावा, पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.