Dumps His BMW Car In River: एक बेटे ने अपनी मां को खो देने के गम में एक ऐसा कदम उठा लिया है जिसकी उम्मीद कर पाना मुश्किल है. दरअसल पुलिस (Police) के मुताबिक इस बेटे का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. मांड्या जिले के श्रीरंगपटना में बीएमडब्यू (BMW) के डूब जाने की खबर मिली है.


क्या है पूरा मामला?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये हैरान कर देने वाला मामला कर्नाटक (Karnataka) का है. एक शख्स ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार को नदी में डुबा दिया. स्थानीय लोगों ने इस बात की खबर पुलिस को दी. पुलिस का कहना है कि इस कार का मालिक बेंगलुरु (Bangalore) के महालक्ष्मी लेआउट में रहता है. 


ये भी पढें: भाई के सामने ही भाई की गोली मारकर हत्या, ऐसे हुई दिल दहला देने वाली वारदात


कौन है ये शख्स?


इस शख्स का नाम रूपेश है. जांच (Inquiry) के मुताबिक ये डिप्रेशन का शिकार है. यही कारण है कि इसने बीएमडब्ल्यू कार को कावेरी नदी में डुबा दिया. आपको बता दें कि बीते दिनों रूपेश (Rupesh) ने अपनी मां को खो दिया था. रूपेश अब तक अपनी मां के मौत के सदमे से बाहर नहीं निकल पाया और डिप्रेशन (Depression) में जाने लगा.


ये भी पढें: सुकेश मामले में जैकलीन को कोर्ट से बड़ी राहत, इस पाबंदी से मिल गई आजादी


कावेरी नदी में बीएमडब्ल्यू!


आपको बता दें कि निमिषम्बा मंदिर के पास उसने अपनी महंगी कार (BMW) को बिना सोचे समझे कावेरी नदी (Kaveri River) में धकेल दिया. उसके रिश्तेदारों ने पुलिस को उसकी मानसिक हालत (Mental Health) के बारे में बताया.


LIVE TV