Desi Jugaad Video: जब भी बारिश शुरू होती है तो लोग घरों के अंदर जाकर बैठ जाते हैं और उसका मजा लेते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बारिश के पानी का घर में कैसे यूज कर सकते हैं? बेहद कम ही लोग बारिश के पानी का यूज अपने घरों के लिए करते हैं. चलिए आज हम आपको कुछ ऐसा वीडियो दिखलाते हैं जिससे आप भी इसका यूज करना जरूर चाहेंगे. दरअसल, बारिश का पानी घर में बर्तन मांजने, कपड़ा धुलने इत्यादि के लिए यूज में लाया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए आपको क्या करना चाहिए, इसका जुगाड़ जरूर देखना बनता है. एक आंटी ने अपने घर में बारिश का पानी यूज करने का तगड़ा जुगाड़ लगाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जुगाड़ से बारिश के पानी को घर में ऐसे करें यूज


सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक आंटी ने अपने घर की खिड़की के बाहर एक प्लास्टिक की पॉलिथीन लगा रखा है और उसका पानी एक कटिंग किए गए बोतल के अंदर आ रहा है. बोतल के मुहाने पर एक पाइप लगा रखा है और फिर एक ज्वाइंटर लगाकर एक और पाइप जोड़ दिया है, जो सीधे बाथरूम की तरफ जाते हुए देखा जा सकता है. बाथरूम में रखे एक टब में बारिश का पानी इकट्ठा हो रहा है. वहीं, बाथरूम में खड़ी आंटी ने टब में इकट्ठे होने वाले पानी को एक ड्रम भर डाला. उसके बाद आने वाले पानी का यूज घर के कपड़ों को धुलने में लगाया.


 



 


वीडियो देखकर लाखों लोग हो गए इंस्पायर


कुछ ही सेकेंड का वीडियो लोगों को अच्छी सबक दे रहा है और लोग इस वीडियो को देखकर बेहद ही इंस्पायर हो रहे हैं. बारिश के पानी को यूज करने के लिए अभी तक बेहद ही कम ही लोगों ने इस तरीके को अपनाया होगा. अगर घर में बारिश के पानी का यूज करना चाहते हैं तो इस ट्रिक को आप भी अपना सकते हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को प्रणाली दिगंबर गायकवाड़ ने शेयर किया. पिछले महीने 19 तारीख को शेयर किए गए वीडियो को अब तक 2 लाख 82 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया, जबकि लाखों व्यूज मिल चुके हैं. कई सारे लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी.