Drunk Foreign Tourist: गोवा को भारत की पार्टी कैपिटल (Party Capital) के रूप में जाना जाता है. हमने अतीत में कई वीडियो और तस्वीरें देखी हैं जहां लोग नशे के धुत में बहक गए और मुसीबत में फंस गए. ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जहां देश-विदेश के टूरिस्ट समुद्र तटों पर कार लेकर चले गए और फिर वहां पर वह बुरी तरह से फंस गए. गोवा के कई हिस्सों में रैश ड्राइविंग के कारण भी दुर्घटनाएं हुई हैं. यहां हमारे पास एक अनोखा वीडियो है जिसमें एक टूरिस्ट कपल गोवा की सड़कों पर चलती कार पर स्टंट करता नजर आ रहा है. वीडियो को हाल ही में ऑनलाइन शेयर किया गया था और यह इंटरनेट पर जमकर वायरल हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विदेशी टूरिस्ट चलती कार पर यूं किया स्टंट


वीडियो को गोवा न्यूज हब ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है. यह घटना कहां घटित हुई इसका सही-सही पता नहीं चल पाया है. दरअसल यह वीडियो कार के पीछे दोपहिया वाहन पर सवार एक व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया था. इस वीडियो में हम एक शख्स को कार की छत पर बैठे हुए देख सकते हैं. दरअसल वह छत पर बैठा है जबकि कार की खिड़की से बाहर एक लड़की बैठी नजर आ रही है. ये दोनों विदेशी हैं और ऐसा लग रहा है कि ये नशे में थे. जो लड़की खिड़की के बाहर निकली हुई थी, उसने अपने हाथ में एक नशे वाली बोतल पकड़े हुए देखा जा सकता है. पूरा वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो चुका है.


देखें वीडियो-



कैमरे में पकड़ा गए दोनों विदेशी


जब वे ये स्टंट कर रहे थे तो कार स्पीड में थी. यह रात में हो रहा है और सड़क पर ज्यादा गाड़ियां नहीं दिखाई दे रही थी हैं. ड्राइवर गोवा की तंग गलियों से गुजर रहा है. जैसे ही कार आगे बढ़ी, एक अन्य व्यक्ति कार की बाईं ओर की खिड़की से बाहर निकला. तीनों टूरिस्ट ने अपने पीछे स्कूटर पर बैठे व्यक्ति को देखा और उन्हें कैमरे की ओर हाथ हिलाते हुए भी देखा जा सकता है. गोवा में विदेशी नागरिकों की अच्छी खासी आबादी है. उनमें से कई वहां व्यवसाय भी चलाते हैं. यह स्पष्ट नहीं है कि यहां देखे गए विदेशी वास्तव में पर्यटक हैं या उनका वहां कोई व्यवसाय है. यह स्पष्ट नहीं है कि कार चालक नशे में है या नहीं. शायद कैमरे से बचने की कोशिश कर रहे हैं.