Earth Spinning Video: हम धरती को अपनी मां मानते हैं और उसे हमेशा सम्मान देते हैं, लेकिन वैज्ञानिक दृष्टिकोण से धरती एक ग्रह है, जो अपने अक्ष पर घूमती रहती है. यह एक ऐसी जगह है, जहां जीवन के लिए सही परिस्थितियां मौजूद हैं. एक दिलचस्प वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें 24 घंटे के अंदर धरती को अपनी धुरी पर घूमते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो से हम यह देख सकते हैं कि धरती अपने अक्ष पर लगातार घूम रही है, जो एक वैज्ञानिक तथ्य है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें:  लहंगे में सजी दुल्हन ने बाइक पर किया ऐसा स्टंट, वीडियो देख लोगों के छूट गए पसीने.


नामीबिया के फोटोग्राफर Bartosz Wojczyńsk ने रिकॉर्ड किया है


सोशल मीडिया के इस दौर में हम बहुत सी चीज़ें देखते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में वायरल हो रहा है, जिसमें धरती को घूमते हुए दिखाया गया है. यह एक टाइमलैप्स वीडियो है, जो बेहद अद्भुत लगता है. इसे नामीबिया के फोटोग्राफर Bartosz Wojczyńsk ने रिकॉर्ड किया है. उन्होंने आसमान को स्टैबलाइज करके इस वीडियो को तैयार किया, जो धरती के घूमने की प्रक्रिया को बिल्कुल अलग और अद्भुत तरीके से दिखाता है. इस वीडियो को देख कर लोग हैरान रह गए हैं और इसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं.


पहली बार देखें धरती का घूमना


धरती के घूमने के बारे में हम सभी जानते हैं, लेकिन इसे वास्तविक रूप में देखना किसी आम चीज़ से कहीं हटकर होता है. हाल ही में, नामीबिया के फोटोग्राफर Bartosz Wojczyńsk ने 24 घंटे में धरती के घूमने का एक अद्भुत वीडियो रिकॉर्ड किया है. इस वीडियो में आप दिन से लेकर रात तक धरती को अपनी धुरी पर घूमते हुए देख सकते हैं. खास बात यह है कि इस क्लिप में कैमरे को आकाश की ओर स्टैबलाइज करके रखा गया था, जिससे धरती का घूमना साफ-साफ रिकॉर्ड हो पाया. यह वीडियो दर्शाता है कि कैसे धरती अपने अक्ष पर लगातार घूमती रहती है, जो एक वास्तविक और आकर्षक दृश्य है.


ये भी पढ़ें: दीदी ने चलते हुए ट्रेन की छत पर किया ऐसा डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल



 



वीडियो हुआ बंपर वायरल 


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @wonderofscience नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया और कैप्शन में बताया गया कि इस वीडियो को ये किसने और कहां रिकॉर्ड किया है. वीडियो को अब तक 2 लाख 2 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं कई लोग वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.