सेकंड हैंड कपड़े और पीनट बटर से बीता एलन मस्क का बचपन, मां ने शेयर की पुरानी यादें
Elon Musk: इन दिनों सोशल मीडिया पर मेय मस्क ने अपने बेटे की साल 1990 की एक तस्वीर शेयर की है इस फोटो को शेयर करने के साथ मेय ने टोरंटो में बिताए अपने दिनों को याद किया है.
Elon Musk: एलन मस्क आज दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पास बाहर खाने और नए कपड़े खरीदने के लिए पैसे नहीं होते थे. उनकी मां मेय मस्क ने हाल ही में एक पुरानी फोटो के साथ उन दिनों की यादें शेयर की हैं. यह फोटो 1990 की है, जिसमें एलन मस्क सूट पहने हुए नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए मेय मस्क ने टोरंटो में बिताए अपने पुराने दिनों को याद किया. यह तस्वीर और मेय की यादें उस समय को दिखाती हैं, जब एलन मस्क को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था, और उनका भविष्य असमझ था.
मेय मस्क ने एलन मस्क की सूट पहने हुई एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि जब वे टोरंटो में एक रेंटेड अपार्टमेंट में रहते थे, तब एलन ने एक सूट खरीदा था. इस सूट की कीमत सिर्फ 99 डॉलर थी, और इसके साथ फ्री शर्ट, टाई और सॉक्स भी मिले थे.
उन्होंने बताया कि उस समय एलन मस्क के पास यही एकमात्र सूट था, जिसे वह हर दिन पहनते थे और उसी में बैंक जाते थे. मेय मस्क ने लिखा कि वह दूसरा सूट नहीं खरीद सकती थीं, फिर भी वे खुश रहते थे. इसके अलावा, मेय मस्क ने बताया कि इस फोटो में एलन मस्क अपनी मां (मेय मस्क) की तस्वीर के सामने खड़े है. मस्क की फेमली पहले साउथ अफ्रीका में रहती थी फिर वो कनाड़ा में शिफ्ट हुए और उसके बाद फाइनली मस्क की फेमली पूरी तरह से अमेरिका में रहन लगी.
कैसे बीता था एलन मस्क का बचपन
मेय मस्क ने अपने संघर्षपूर्ण दिनों को याद करते हुए बताया कि वे अपना घर चलाने के लिए कड़ी मेहनत करती थीं. अपनी मेमोरिज में उन्होंने लिखा कि उस वक्त वे सेकंड हैंड कपड़े खरीदती थीं और परिवार को कभी बाहर खाना नहीं खिला पाती थीं. वे बच्चों को पीनट बटर खिलाती थीं, जो उन्हें बहुत पसंद था. ये सभी बातें इस बात का उदाहरण हैं कि कैसे गरीबी के बावजूद मेय मस्क अपने बच्चों के लिए खुशहाल माहौल बनाए रखने की पूरी कोशिश करती थीं.
सोशल मीडिया हुआ बंपर वायरल
इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर DogeDesigner नाम के अकाउनट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा, "एलन मस्क की यह फोटो साल 1990 की है." इस पोस्ट को अब तक 71 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं कई लोग इसे लाइक भी किए है. पोस्ट को देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.