Fake Police Inspector: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर सभी हैरान हैं. एक शख्स ने पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी बनवा लिया और टोल टैक्स बचाने के मकसद से वर्दी पहनकर घूमता था. पुलिस को जब इस बात की जानकारी हुई तो शख्स को हिरासत में ले लिया. मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी के फिरोजाबाद में रविवार को पुलिस ने नकली इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. यह शख्स वर्दी पहनकर वाहन चेकिंग के नाम पर लोगों से अवैध वसूली करता था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फर्जी वर्दी में वाहनों की चेकिंग करता था शख्स


फिरोजाबाद के कोतवाली टूंडला पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी पुलिस की वर्दी में वाहनों की चेकिंग और चालान के नाम पर उनसे अवैध वसूली करता था. पकड़ा गया आरोपी गाजियाबाद जनपद का रहने वाला है. आरोपी के कब्जे से पुलिस निरीक्षक का फर्जी पहचान पत्र भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मुकेश यादव पुत्र राम किशन यादव निवासी मकान नंबर 320 कड़कड़ मांडल साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद का है.


 


 

 

 

 



 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Zee News (@zeenews)


 


पुलिस ने टुंडला में कर लिया गिरफ्तार


सीओ टूंडला हरिमोहन सिंह ने बताया कि आरोपी कार संख्या डीएल 1 सीटी 2958 में चलता है और पुलिस की वर्दी पहनकर वाहनों को चेक करता है और उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की धमकी देकर उनसे वसूली भी करता है. टूंडला पुलिस द्वारा आरोपी को उसायनी गांव के पास बाईपास से गिरफ्तार किया गया है.


रिपोर्ट: प्रेमेंद्र कुमार



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर