फतेहाबाद: अजगर अचानक से सामने आ जाए, तो क्या होगा? जाहिर सी बात है किसी के भी पैर से जमीन खिसक जाएगी. कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के फतेहाबाद से सामने आया है. जहां, एक कई फीट लंबा अजगर सांकुरी गांव में एक घर में पहुंच गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मामला ताजनगरी आगरा के पास फतेहाबाद के सांकुरी गांव का है. जहां करीब 8-12 फीट लंबा अजगर एक घर में घुसा और घर में बंधी बकरी को अपना निवाला बना लिया. बकरी को अजगर का निवाला बनते देख, घर में लोगों के होश फाख्ता हो गए. 


देखें वीडियो



बकरी को अपना शिकार बनाने के बाद अजगर घर से निकलकर पास में ही झाड़ियों में बैठ गया. घबराए ग्रामीणों ने आनन-फानन में वन विभाग के कर्मचारियों को सूचित किया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि झाड़ियों में बैठा अजगर अपनी जगह से हिल भी नहीं पा रहा है.