China News: चीन के एक व्यक्ति वांग गैंग को यह जानकर गहरा झटका लगा कि वह जिसे अपना जन्म पिता मानता था, वह असल में फर्जी था और उसने अपनी पहचान के बारे में उसे धोखा दिया था. 41 साल का वांग गैंग कभी अपने जन्म माता-पिता से नहीं मिले, सात अलग-अलग गोद परिवारों में पले-बढ़े थे. 13 साल की उम्र में उन्होंने खुद पैसे कमाना शुरू कर दिया था. 2008 में, 25 साल की उम्र में वांग ने अपने परिवार को ढूंढने का फैसला किया और उन्होंने अपनी खोज शुरू की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: बाइक की टंकी पर लड़की को बैठाया, फिर फिल्मी अंदाज में किया रोमांस; UP पुलिस ने फिर किया ऐसा


फर्जी पिता का पता चला


वांग ने शांदोंग प्रांत के एक गोद परिवार से संपर्क किया, जिन्होंने उन्हें एक और गोद पिता हु (Hou) से मिलवाया. हु ने वांग को यह बताया कि वह दरअसल उनका अवैध पिता था और पत्रकारों के सामने वांग को तीन साल की उम्र की एक पुरानी तस्वीर भी दिखाई. दोनों ने खुशी-खुशी मुलाकात की, लेकिन जब वांग ने दिसंबर में हु को अस्पताल में चेक-अप के लिए ले जाया तो वांग ने पहली बार 16 सालों बाद DNA क्रीड टेस्ट करवाया. इस टेस्ट से यह चौंकाने वाला सच सामने आया कि हु वांग का जन्म पिता नहीं था.


वांग ने बताया कि उन्होंने कई बार हु से DNA टेस्ट करने की मांग की थी, लेकिन हु हर बार कहता था कि यह बहुत परेशानी का काम है और उसे दूसरे शहर में टेस्ट करवाने जाना पड़ेगा. वांग ने अपनी शंकाओं को नजरअंदाज किया क्योंकि दोनों का रक्त समूह एक जैसा था और उन्होंने नहीं चाहा कि इस परिवारिक पुनर्मिलन को बर्बाद किया जाए.


हु के झूठ का कारण


जब वांग ने हु से यह सवाल किया कि उसने अपनी पहचान क्यों झूठी बनाई तो पहले हु ने फोन काट दिया और बाद में सामने आकर कहा कि उसने यह सब वांग को बेहतर समझने के लिए किया था, क्योंकि वह बेहद गरीब और बिना माता-पिता का था. वांग ने हु के इस बहाने को नकार दिया. अब वांग ने ठान लिया था कि वह अपने असली परिवार की खोज फिर से शुरू करेंगे और पुलिस से यह जांच करवाने का विचार कर रहे थे कि कहीं हु मानव तस्करी में शामिल तो नहीं था.


यह भी पढ़ें: बॉस-बॉस मुझे पाइल्स हुआ है- एम्प्लाई ने कहा ऐसा तो मैनेजर बोला- फोटो भेजकर प्रूफ तो दो


सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया


चीन के सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं आईं. कई लोगों ने हु की कड़ी आलोचना की और कहा कि उसने वांग के जीवन के 16 साल बर्बाद कर दिए. एक यूजर ने लिखा, "अब वांग का अपने असली परिवार को ढूंढने का मौका बहुत कम हो गया है." दूसरे ने शक जताया कि हो सकता है कि हु ने वांग को परिवार का सदस्य बनकर पेश किया ताकि वह मानव तस्करी के अपराधियों का पता न लगा सके.