Video Goes Viral: बारिश की वजह से पैदा होने वाली परेशानियां कितनी खतरनाक हो सकती हैं, ये वीडियो इस बात का सबूत है. खासकर भारत में भयंकर बारिश (Rain) की वजह से कई हादसों के मामले सामने आते रहते हैं. इनमें से कुछ सड़कों पर होते हैं तो कुछ पहाड़ी इलाकों पर होते हैं. इस वीडियो में एक टूरिस्ट प्लेस (Tourist Place) पर गजब का हादसा हो जाता है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झरने का ऐसा रूप!


सोचने वाली बात है कि आप अपने घर से दूर कहीं घूमने जाएं और वहां पर कुदरत (Nature) का करिश्मा देखने के बजाय आप कुदरत के सैलाब का शिकार हो जाएं तो कोई भी अपनी किस्मत को कोसने पर मजबूर हो सकता है. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में झरने के विकराल रूप को जरूर देखें...



भगदड़ से बिगड़ा माहौल


वाकई में कुदरत के दो रूप होते हैं, एक का चेहरा बेहद खूबसूरत तो दूसरे का चेहरा बेहद खौफनाक (Dangerous) होता है. झरने के ऊपर से पानी के सैलाब को उमड़ते देख नीचे भगदड़ मच जाती है और हर कोई अपनी जान बचाने की जद्दोजहद में जुट जाता है. सभी अपने परिवार के सदस्यों को ढूंढते और जान बचाने (Save Life) के लिए परेशान होते नजर आते हैं. पानी के ऊफान को देख हर तरफ चीखा-पुकारी मच जाती है. वो तो सभी लोगों की किस्मत अच्छी थी कि किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा और समय रहते सभी उस जगह से निकल गए. 


वीडियो देख सहमे लोग


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को 2 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं हजारों लोगों (Social Media Users) ने वीडियो को लाइक किया और कमेंट कर अपने डर का इजहार भी किया. बताया जा रहा है कि ये वीडियो दक्षिण भारत का है. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर