दो सांपों के सामने फेंके गए शिकार, इसके आगे जो हुआ वैसा पहले नहीं देखा होगा आपने
Snake Viral Video: वीडियो में दो सांप दिखाई दे रहे हैं. दोनों काफी जहरीले और खतरनाक नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में कुछ ऐसा नजर आता है, जो शायद आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.
Snake Viral Video: धरती पर पाए जाने वाले सबसे खतरनाक जीवों में से एक सांप होता है. सांप को अपने आस-पास देखकर बड़े-बड़े सूरमाओं की हालत खराब हो जाती है. सांप का कोई भरोसा नहीं होता कि वह कब हमला कर दे. कुछ सांप इतने जहरीले होते हैं, जिनके डसने से इंसान की जीवन लीला समाप्त होने में पल भर नहीं लगता है. कई बार सांपों को देखना काफी रोमांचक होता है.
एक साथ दिखे दो खतरनाक सांप
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो सांप दिखाई दे रहे हैं. दोनों काफी जहरीले और खतरनाक नजर आ रहे हैं. इन दो सांपों वाले वीडियो में कुछ ऐसा नजर आता है, जो शायद आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. वीडियो किसी स्नेक हाउस का प्रतीत हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि स्नेक हाउस में दो खतरनाक सांप टहल रहे हैं. दोनों सांपों के खाने के लिए दो चूजे फेंके जाते हैं.
इसके बाद वीडियो में जो दिखाई देता है, वह काफी चौंकाने वाला है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों सांपों के लिए जैसे ही दो मरे हुए चूजे फेंकें जाते हैं, वैसे ही एक सांप दोनों चूजों को अपने मुंह में दबा लेता है. वहीं दूसरा सांप मुंह ताकता रह जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहला सांप अपने मुंह में दोनों चूजों को दबोचकर पीछे ले जाता है. वहीं दूसरा सांप शिकार पाने में विफल रहता है. देखें वीडियो-
एक सांप ने दबोच लिया दो शिकार
आपने शायद ही ऐसा देखा होगा कि अकेले किसी सांप ने दो शिकार अपने मुंह में दबोच लिया हो. वीडियो को snake._.world नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स जमकर पसंद कर रहे हैं. वीडियो इतना जबरदस्त है कि इसे अब तक हजारों लोगों ने देख लिया है, वहीं वीडियो को सैकड़ों लोगों ने लाइक भी कर लिया है. वीडियो देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.