How to Win Lottery: जरा सोचिए कि किसी ने करोड़ों रुपये की लॉटरी जीत ली हो और उसको इस बारे में मालूम ही ना हो. पढ़कर हैरान रह गए. लेकिन यह सच है. मामला ब्रिटेन का है, जहां 4 लोगों की 10 करोड़ रुपये की लॉटरी लग गई. लेकिन चारों ही लोगों को इस बारे में कोई खबर नहीं है. यूरोमिलियंस लॉटरी में 3 फरवरी को 100 से ज्यादा लोगों की किस्मत बदल गई थी. ये लोग करोड़पति बन गए थे. इनमें से 4 लोग इनाम की रकम लेने आए ही नहीं. अब इनकी तलाश हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल ब्रिटेन में लॉटरी का ड्रॉ निकलने के बाद जीती हुई रकम लेने के लिए 180 दिनों का टाइम होता है. लॉटरी के करोड़ों रुपये की रकम जीतने वाले लोगों की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. मेट्रो की रिपोर्ट की माने तो रिटेल शॉप से तीन और एक शख्स ने ऑनलाइन लॉटरी का टिकट लिया था.  एंडी कार्टर, जो द नेशनल लॉटरी से जुड़े हुए हैं, वह भी इस मामले पर हैरान हैं. उन्होंने कहा कि यह कमाल ही है कि कोई शख्स करोड़पति बन गया है और उसको इस बारे में मालूम ही नहीं है.


एंटी का कहना है कि इस घटना को फिलहाल हफ्ता ही बीता है. लेकिन हमारी यूरोमिलियंस खेलने वाले लोगों से गुजारिश है कि वे अपने खातों को चेक करें. हो सकता है कि इसके बाद 10 करोड़ की रकम जीतने वाले ये 4 लोग सामने आ जाएं. एंडी का कहना है कि 27 विनर्स को लॉटरी की इनामी राशि मिल चुकी है. इससे पहले वॉशिंगटन के एक शख्स ने भी 6000 करोड़ रुपये से ज्यादा का लॉटरी जैकपॉट जीता था. इस शख्स ने लॉटरी की इतनी बड़ी रकम जीतकर इतिहास सच दिया था.  


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे