नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर फनी वेडिंग वीडियो (Funny Wedding Video) की भरमार है. ऐसी कोई शादी नहीं होती है, जिसमें हंसी-खुशी के ऐसे पल न आएं, जिन्हें बाद में याद कर आपके चेहरे पर मुस्कुराहट न तैर सके. हाल ही में शेयर किए गए दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) के इस फनी वीडियो (Funny Video) में दूल्हे को ऐसा गिफ्ट (Wedding Gift) मिलता है, जिसे खोलते हुए उसके पसीने छूट जाते हैं. देखिए वायरल वीडियो (Viral Video).


दोस्त ने स्टेज पर थमाया गिफ्ट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आमतौर पर ज्यादातर शादियों में यही होता है कि दोस्त-रिश्तेदार स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) को वेडिंग गिफ्ट (Wedding Gift) देते हैं और फिर उनके साथ फोटो क्लिक करवाकर नीचे चले जाते हैं. इस वेडिंग वीडियो (Wedding Gift) में भी दूल्हे का दोस्त स्टेज पर दूल्हे को एक पैक्ड गिफ्ट देकर उसे उसी समय खोलने के लिए कहता है. बेचारा दूल्हा उसे खोलने की कोशिश में जुट भी जाता है.



दूल्हे के साथ हुआ मजाक


दूल्हा-दुल्हन के साथ ही स्टेज पर कई महिलाएं भी खड़ी थीं, जो उन दोनों की दीदी/भाभी (Devar Bhabhi Video) होंगी. ऐसे में दूल्हे को गिफ्ट खोलते हुए देखकर सभी को हंसी आने लग जाती है. दरअसल, दूल्हा पैकेट के अंदर पैकेट खोलता रह जाता है. उसके दोस्त ने उसके साथ शादी वाली रात भी मजाक कर दिया था. लास्ट में दूल्हे के हाथ सिर्फ खाली डिब्बा ही लगता है.


यह भी पढ़ें- DNA टेस्ट में खुला राज, 19 साल तक गलतफहमी में जी रहा था परिवार


साथ में खिंचाई यादगार फोटो


गिफ्ट बॉक्स (Gift Box) खाली निकल जाने के बाद भी दूल्हा खिसियाता नहीं है, बल्कि दोस्त का हाथ थामकर वेडिंग फोटो (Wedding Photo) क्लिक करवाता है. साथ ही दुल्हन से भी उसका हाथ पकड़वाता है.


ऐसे वायरल वेडिंग वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें