General Knowledge Quiz: जब इंसान सोता है तो उसकी क्या चीज घट जाती है?
Trending Quiz: आजकल चाहे हायर एजुकेशन हो या प्रतियोगी परीक्षाएं, उनमें सामान्य ज्ञान के सवाल पूछा जाना सामान्य बात हो गई है. इसके जरिए उम्मीदवार के आई क्यू लेवल को चेक किया जाता है कि वह कितना समझदार है.
General Knowledge Trending Quiz: जब भी आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटते हैं तो आपको जनरल नॉलेज वाले सेक्शन को हल करने का अभ्यास करना पड़ता है. इस सेक्शन में ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जिनका किसी भी शिक्षित व्यक्ति को पता होना चाहिए. आज हम आपके लिए ट्रेंडिंग क्विज से जुड़े ऐसे ही अनेक सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें सॉल्व करके आप आपने आप को जीनियस कह सकते हैं.
सवाल: पौधे किस अंग से अपना प्रजनन करते हैं?
जवाब: फूल
सवाल: हिंदुओं के कुल कितने पुराण हैं?
जवाब: 18
सवाल: भगवान बुद्ध किस वंश के थे?
जवाब: शाक्य वंश
सवाल: महाराणा प्रताप बुलबुल किसे कहते थे?
जवाब: अपने घोड़े को
सवाल: कौन- सा मुगल बादशाह अनपढ़ था?
जवाब: अकबर
सवाल: जब इंसान सोता है तो उसकी क्या चीज घट जाती है?
जवाब: ब्लड प्रेशर
सवाल: भारत में सबसे ज्यादा ठंड कहां पर पड़ती है?
जवाब: लेह में