Hotel Room Monkey inside Viral Video: कहीं बाहर घूमने जाने पर अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है, खासकर होटलों में. महिलाओं को और भी ज्यादा सतर्क रहना चाहिए. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की अपने होटल के कमरे में तैयार हो रही थी तभी अचानक एक बिन बुलाया मेहमान कमरे में घुस आया. इसे देखकर लड़की डर के मारे चीखने लगी और फौरन दरवाजा बंद कर लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: दुल्हन ने पुष्पा के 'सामी-सामी' गाने पर किया धाकड़ डांस, जिसे देखकर यूजर बोले- लगता है घर में बुआ नहीं है!


 होटल में घुसा बिन बुलाया मेहमान


वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की अपने होटल के कमर में तैराय होते नजर आ रही है तभी उसकी नजर दरवाजे की ओर नजर गई तो हैरान हो गई. तभी उसकी नजर दरवाजे की ओर गई. यह देख कर वह घबराई और तुरंत दरवाजा बंद कर लिया. इसके बाद वीडियो वहीं समाप्त हो जाता है. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए. 


 



वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट


वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर लिट्टी और लाटी (@littiaurlaati) के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 35.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 16 लाख से ज्यादा लोग इसे पसंद किए है और लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने मजाक में लिखा, "पहले तो लगा कि वो गोल्डन रिट्रीवर कुत्ता है, फिर समझ आया कि लड़की क्यों चीखी." दूसरे ने कहा, "बहन डर गई!" वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "मुझे तो बंदर आपसे ज्यादा डरा हुआ लग रहा है." एक और कमेंट में मजाक किया गया, "लगता है बंदर कोलैब करने आया है." हालांकि वे इंस्टाग्राम अकाउंट  पर ट्रैवलिंग से जुड़े वीडियोज शेयर करते हैं.