Beautiful House: साल 2020 में वैश्विक महामारी के चरम के दौरान एक अमेरिकी महिला ने केवल 18,000 डॉलर (15 लाख रुपये) में रहने लायक एक बेहद बेकार घर खरीद लिया. यह घर बेहद ही सूनसान पड़ा हुआ था. इसके बाद महिला ने उसका रीनोवेशन किया और फिर इस प्रॉपर्टी को एक आरामदायक और आकर्षक घर में बदल दिया, जिसकी मार्केट वैल्यू $375,000 (₹3,12,13143 के बराबर) हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले की कीमत थी सिर्फ 15 लाख रुपये


वास्तुशिल्प इतिहास के 30 वर्षीय एक्सपर्ट बेट्सी स्वीनी ने व्हीलिंग में 120 साल पुराने घर को खरीदने के लिए 18,000 डॉलर का इन्वेस्ट किया, जो खराब स्थिति में था. घर की जर्जर स्थिति के बावजूद, स्वीनी ने इसकी क्षमता को पहचाना और इसे रीनोवेट किया. घर की विशेषताओं को देखा, जैसे पॉकेट दरवाजे, विक्टोरियन फायरप्लेस और विंटेज बाथटब को संरक्षित करते हुए जरूरी रीनोवेशन किया. उसने घर को रीनोवेट कराने के लिए एक लाख डॉलर का कंट्रक्शन लोन लिया. रीनोवेशन प्रोजेक्ट की देखरेख के लिए, उसने उसी पड़ोस में अपने मचान अपार्टमेंट को 900 डॉलर प्रति माह पर किराए पर लेने का फैसला किया.


लोन लेने के बाद कुछ ऐसे तैयार किया अपना घर


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बेट्सी स्वीनी ने इस प्रोजेक्ट के लिए कुल $160,000 का लोन लिया और घर में इन्वेस्ट किया. उन्होंने लोगों के लिए रियल एस्टेट के प्रति उनकी सोच को समझने के लिए इस रिनोवेशन को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया. उन्होंने बताया, "मैंने इस घर के साथ अपनी यात्रा को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. मैं घर से जुड़ी हर चीज शेयर करती रही क्योंकि मैं लोगों को रियल एस्टेट और छोटे शहर में रहने के प्रति यह एंगल दिखाना चाहती हूं कि यह बेहतरीन है."


 



 


तैयार होने के बाद उसकी कीमत हो गई 3 करोड़ से ज्यादा


उन्होंने कहा, "कभी-कभी कुछ ऐसी प्रॉपर्टी होती हैं, जिन्हें रीनोवेट करके अपना ड्रीम हाउस बनाया जा सकता है. कई मामलों में ऐसे घर आपके द्वारा नई खरीदी जाने वाली संपत्ति से कहीं अधिक होती है." उन्होंने आग कहा, "अगर मुझे कल अपना घर मार्केट में रखना होता, तो मैं शायद इसे $240,000 में बेचने की कोशिश करती, लेकिन मेरे घर के आस-पास के बिल्कुल मेरे जैसे ही घर दिखाई दे रहे हैं और उनकी कीमत ज्यादा है. उनके घर की कीमत $375,000 है. यानी हमारे घर की कीमत भी उतनी ही होगी."